Menu
blogid : 314 postid : 668

जागरण समाचार जून 29, 2010

अमेरिका में रूस के दस जासूस धरे गए

Jun 29, 10:42 AM

वाशिंगटन। अमेरिका ने रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें आठ कवर एजेंट हैं।

इस मामले के बाद शीत युद्ध के जासूसी प्रकरणों की याद ताजा हो गई है। विधि मंत्रालय ने मंगलवार को ऐलान किया कि यह गिरफ्तारी रविवार को और कल बोस्टन, न्यूयार्क, न्यूजर्सी तथा वर्जीनिया में की गई।

मंत्रालय के अनुसार, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें रूसी खुफिया एजेंसी एसवीआर ने कथित तौर पर अमेरिका में प्रवेश करने, फर्जी पहचान बताने और जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने का अवैध काम सौंपा था। आगे पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह फ्रैंकफर्ट पहुंचे

Jun 29, 10:29 AM

फ्रैंकफर्ट। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह टोरंटो में आयोजित जी- 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद नई दिल्ली जाते हुए कुछ देर के लिए मंगलवार को फ्रैंकफर्ट पहुंचे।

संक्षिप्त प्रवास के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वह रात तक गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जी- 20 शिखर सम्मेलन के लिए आए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और वित्त सचिव अशोक चावला प्रमुख रूप से शामिल हैं।

ब्राजील के हमलों से चित हुआ चिली

Jun 29, 02:09 AM

FIFA World Cup 2010जोहांसबर्ग। पांच बार के चैंपियन ब्राजील ने अपनी ख्याति के अनुरूप खेलते हुए खिताब की ओर अगला कदम आगे बढ़ाया और एकतरफा मुकाबले में चिली को 3-0 से रौंदकर विश्व कप के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का मुकाबला शुक्रवार को नीदरलैंडस से होगा जिसने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया।

दक्षिण अमेरिकी टीमों के इस मुकाबले में ब्राजील के लिए पहले हाफ में जुआन [34वां] और लुईस फेबियानो [38वां मिनट] ने गोल किए थे जबकि दूसरे हाफ में रोबिन्हो ने 59वें मिनट में गोल दागा। ग्रुप चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाली चिली की टीम गोल करने के करीब भी नहीं पहुंच सकी। आगे पढ़ें

दिल्ली में स्वाइन फ्लू और डेंगू ने दी एक साथ दस्तक

Jun 29, 01:45 AM

Breaking Newsनई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी में स्वाइन फ्लू और डेंगू ने एक साथ दस्तक देकर राष्ट्रमंडल खेल आयोजन को सफल बनाने में जुटी सरकार की नींद उड़ा दी है। चार महीने बाद स्वाइन फ्लू एच1एन1 वायरस एक बार फिर राजधानी दिल्ली में सक्रिय हो गया है। स्वाइन फ्लू से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती गाजियाबाद के एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि मूलचंद अस्पताल में रविवार को भर्ती एक मरीज में डेंगू के लक्षण की पुष्टि हुई है।

मानसून के आने से पहले राजधानी में डेंगू ने पांव फैलाने शुरू कर दिए हैं। मूलचंद में 27 जून से भर्ती एक मरीज में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। आगे पढ़ें

कभी नहीं होने चाहिए थे 84 के दंगे

Jun 29, 01:15 AM

National Newsटोरंटो। भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि 1984 के दंगे कभी नहीं होने चाहिए थे। साथ ही उन्होंने सिख समुदाय से अपील की वे आगे बढ़ें व दुख के उन जख्मों को भरने दें।

प्रधानमंत्री यहां एयर इंडिया मेमोरियल पर 23 जून 1985 को हुए एयर इंडिया के कनिष्क विमान विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। उस विमान को बम विस्फोट के जरिए उड़ाया गया था, जिसमें 329 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री ने उस हादसे में मारे गए पीड़ितों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरा भारत वर्ष आपके दुख में शामिल है। उन्होंने 1984 के सिख दंगों पर स्मरण दिलाया कि वह देश से उस नरसंहार के लिए माफी मांग चुके हैं, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुआ था। आगे पढ़ें

कमलेश की हुई यूनिसेफ गर्ल ललिता

Jun 29, 01:14 AM

Jagran Newsसीतामढ़ी, जागरण संवाददाता। यूनिसेफ गर्ल ललिता सोमवार की रात कमलेश संग परिणय सूत्र में बंध गई। स्थानीय जानकी मंदिर में आयोजित सादे समारोह में ललिता की शादी परंपरागत रस्मों के बीच हुई। डा. संगीता दत्ता व नीलू श्रीवास्तव समेत महिला समाख्या [एक स्वयंसेवी संगठन] का पूरा परिवार, कमलेश के पिता सहदेव मांझी, ललिता के पिता भदई मांझी, मां सुरतिया देवी, भाई देवेंद्र मांझी, बहन पुनीता, नीलम समेत दोनों पक्ष के लोग उपस्थित थे। शादी के बाद ललिता पति के साथ बुलाकीपुर गांव के लिए विदा हो गई। आगे पढ़ें

ठंडे बस्ते में नहीं जाएगा भोपाल मुद्दा

Jun 29, 12:57 AM

Newsनई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने सोमवार को फिर स्पष्ट किया है कि भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा ‘ठंडे बस्ते में नहीं डाला जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में और देर का कोई सवाल ही नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत में मोइली ने कहा कि भोपाल मामले में मंत्रियों के समूह की बैठक ने सरकार कस रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने मशहूर कानूनविद् फली एस. नरीमन के उस दावे से

भी खुद को अलग कर लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े कानूनी मामले फिर से शुरू करने में उनके सफल होने की संभावना नहीं है। आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh