Menu
blogid : 314 postid : 1712

Pranab Mukherjee will be the next President !!

pranab mukherjee Pranab Mukherjee is all set to be the 13th President of India

Raisina Hill) की चाबी कांग्रेस (Congress) के पास है लेकिन हकीकत की जमीन पर उतर कर देखिए आपको यह चाबी सपा और तृणमूल के पास दिखेगी. हालांकि सपा ने कांग्रेस (Congress) को समर्थन देकर मामला काफी साफ कर दिया है.


निर्वाचक मंडल में 10,98,882 वोट हैं. कांग्रेस (Congress) और तृणमूल सहित इसके सहयोगियों के पास 4.60 लाख मतों का मूल्य है. इनमें से तृणमूल और सपा के पास कुल 1.16 लाख मत हैं.


सपा और तृणमूल का खेल

सपा-तृणमूल के पास राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2012) के 10 फीसदी से ज्यादा वोट हैं. इनके बगैर कांग्रेस (Congress)  के लिए अपना राष्ट्रपति (President) बनाना बहुत मुश्किल होगा. इतना ही नहीं, केंद्र में भी इन दोनों दलों के समर्थन के बगैर मनमोहन सरकार का बचना भी मुश्किल हो जाएगा. वास्तव में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2012) के मुद्दे पर अपनी ताकत दिखाकर इन दोनों दलों ने यही संकेत भी दिए हैं.


प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee)का राष्ट्रपति बनना यानि ?

कांग्रेस (Congress) व यूपीए (UPA) की तरफ से प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का नाम तय किए जाने को कुछ लोग उनको लाइफटाइम अचीवमेंट के रूप में एक बेहतरीन रिटायरमेंट ऑफर के रूप में देख रहे हैं तो कुछ आगामी लोकसभा चुनाव में त्रिशंकु हालात का अंदेशा होने की स्थिति में राष्ट्रपति पद पर कांग्रेस (Congress) का हितैषी चेहरा देखने की लालसा.


किस-किस का नाम रहा चर्चा में

राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के अलावा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा, उद्योगपति रतन टाटा, अन्ना हजारे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम की जमकर चर्चा रही. इससे पहले ममता बनर्जी ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, अब्दुल कलाम और प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.


कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति


राष्ट्रपति चुनाव 2012 (Presidential Election 2012)

चुनाव की अधिसूचना 16 तारीख को जारी होगी और उसके साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि कोई भी नामांकन अंतिम कुछ दिनों में ही होगा. अगर मैदान में एक से ज्यादा उम्मीदवार रहे तो 19 जुलाई को मतदान होगा और 22 को नतीजा घोषित होगा. वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.


Who will be the Next President?

Pranab Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, Next President, अगला राष्ट्रपति,13th President of India, Presidential Election 2012, Congress, Indian National Congress, UPA, United Progressive Alliance, NDA, National Democratic Alliance

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to jitendra manoharCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh