Menu
blogid : 314 postid : 1748

देखते हैं तत्काल टिकट कितने दिन तक तत्काल रहता है?


indian railwaysटिकटों के लिए मारामारी, हेरफेर, दलाली अब शायद देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि दलाली से निपटने के लिए रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदल दिया गया है. इसके तहत अब ऑनलाइन और स्टेशनों पर टिकट बुकिंग के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.


आईआरसीटीसी वेबसाइट यूज करने वाले हो जाएं सावधान !!


1. अब सुबह 8 बजे की बजाय 10 बजे से तत्काल की टिकट बुक होगी.

2. शुरुआती दो घंटे यानि 10 से 12 बजे तक किसी भी अधिकृत एजेंट को तत्काल टिकट बुक कराने की मनाही है.

3. तत्काल टिकटों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था.

4. गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए सुपरवाइजर तैनात.


रेलवे के इस प्रयास का असर लोगों के चेहरे पर देखा गया. लाइन में खड़े यात्री काफी खुश नजर आए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अब तत्काल टिकट के लिए दलालों को बड़ी और मोटी रकम नहीं देनी पड़ेगी. यात्री रेल मंत्रालय की ओर से इस बाबत जारी की गई हिदायत की खूब सराहना कर रहे थे. रेलवे के इस प्रयास के बाद रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग के लिए सक्रिय दलालों पर भी काफी हद तक शिकंजा कसने में मदद मिलेगी.


मीडिया के प्रयासों के बाद तत्काल टिकट को लेकर रेलवे ने जो तत्परता दिखाई है वह काबिल-ए-तारीफ है. लेकिन रेलवे को इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि यह वही देश है जहां नियम तो बनाए जाते हैं लेकिन उसकी धज्जियां उडाने में बिलकुल समय नहीं लगता.


उम्मीद है अब मिलेगा तत्काल टिकट


tatkal ticket rules irctc, tatkal ticket rules in hindi, tatkal ticket rules indian railways, indian railways new rules tatkal ticket

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to jagojagobharatCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh