Menu
blogid : 314 postid : 1811

विलासराव देशमुख का निधन, कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका

vilasrao deshmukhचेन्नई के ग्लोबल अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का मंगलवार अपरान्ह निधन हो गया. देशमुख पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. डॉक्टरों ने उनका लीवर बदलने का सुझाव दिया था. मूल रूप से लातूर से अपने राजनीतिक जीवन का सफर शुरू करने वाले देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे. वह वर्तमान की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भी रहे.


Read: Vilasrao Deshmukh Profile


कांग्रेस के लिए अहम माने जाने वाले विलासराव देशमुख एक ऐसे नेता थें जिनके बारे में माना जाता था कि उनके बिना महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति अंधेरे में तीर चलाने के समान थी. जिस तरह से भाजपा के लिए प्रमोद महाजन पश्चिमी भारत में एक महत्वपूर्ण कड़ी थे उसी तरह से विलासराव देशमुख भी महत्वपूर्ण स्थान रखते थें. प्रमोद महाजन की तरह ही उनके भी मुंबई के बड़े व्यावसायिक घरानों से संबंध थें.


26 मई, 1945 को महाराष्ट्र के लातूर जिले के बाभलगांव में जन्में विलासराव देशमुख ने पुणे यूनिवर्सिटी से विज्ञान और कला में स्नातक की उपाधि ग्रहण की. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से ही वकालत की पढ़ाई संपन्न की. विलासराव देशमुख के परिवार में इनकी पत्नी और तीन पुत्र हैं. हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख, विलासराव देशमुख के ही पुत्र हैं.


विलासराव देशमुख ने राजनीति पंचायत स्तर से सीखी और अपनाई तथा वर्ष 1974 से 1979 तक इससे जुड़े रहे. इतना ही नहीं, 1974 से 1976 तक वह इस गांव के सरपंच भी रहे. वह 1999 और 2004 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. इस बार मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वह भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री भी रहे जबकि वर्तमान में वह केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं.


विलासराव देशमुख जितने बड़े कांग्रेस के नेता थें उतने ही बड़े भ्रष्टाचार से संबंधित उन पर आरोप भी थें. मुंबई के आदर्श सोसाइटी घोटाला से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों में हुए गड़बड़झालों के लिए उन्हें जिम्मेदार माना गया. वह उन 15 नेताओं या मंत्रियों में शामिल थें जिन पर टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया था. इसके अलावा नवंबर 2008 में हुए घातक मुंबई आतंकी हमलों के बाद अपने अभिनेता बेटे रितेश देशमुख और फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा को घटनास्थल ताज होटल का मुआयना कराने पर वह विवाद में रहे. इसके बाद उन्होंने अपने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा भी दे दिया था.


Read: क्या यह केवल परिवार की वफादारी का ईनाम है

Vilasrao Deshmukh dies, vilasrao deshmukh, vilasrao deshmukh profile, Union minister Vilasrao Deshmukh dies, Vilasrao Deshmukh passes away, Congress minister Vilasrao Deshmukh dead at 67, Vilasrao Deshmukh in Hindi.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh