Menu
blogid : 314 postid : 2014

मराठा शेर बाल ठाकरे का निधन

17 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे(Bal Thackeray ) का निधन हो गया. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे(Bal Thackeray ) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. इस खबर की पुष्टि उनके डॉक्टरों ने उनके घार मातोश्री के बाहर किया.

Read: Bal Thackeray Profile in Hindi


कभी लेखक से राजनेता बने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे(Bal Thackeray ) ने हमेशा अपनी ही तरह की राजनीति की. उन्होंने जातिवाद और क्षेत्रवाद की जो राजनीति शुरू की उसे व्यवहारिक शब्दों में तो गंदा कहा जा सकता है लेकिन जो मुकाम उन्होंने इस राजनीति में हासिल किया उसकी तुलना किसी से नहीं कर सकते. उनके अलावा आपको ऐसा दूसरा कोई नेता नहीं दिखेगा जिसने क्षेत्र के नाम पर इतनी सफल राजनीति की हो. अकसर मुस्लिमों और उत्तर भारतीयों को निशाने पर रखने वाले बाल ठाकरे को एक अच्छे लेखक के रूप में भी देखा जाता है.

Read

Raj Thackeray: क्या देशद्रोह है ‘राज’ नीति

आरोप-प्रत्यारोपों की क्षुद्र राजनीति

Tag: Bal Thackeray, Bal Thackeray Dead, Bal Thackeray’s death, Bollywood mourns Bal Thackeray’s death, chief Bal Thackeray, dies, shiv sena, Shiv Sena chief Bal Thackeray, Shiv Sena chief Bal Thackeray dies at 86, Shiv Sena Chief Bal Thackeray passes away, Shiv Sena Founder Bal Thackeray, Shiv Sena legend is dead, Shiv Sena patriarch Bal Thackeray dead, Shiv Sena supremo



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh