Menu
blogid : 314 postid : 2304

Budget 2013-14: पवन बंसल के पिटारे में है क्या

pawan kumar bansal railwaysरेल मंत्री पवन कुमार बंसल (Pawan Kuman Bansal) ने 17 साल के बाद कांग्रेस की ओर से लोकसभा में अपना पहला रेल बजट (Rail Budget) पेश किया है. रेल मंत्री के रूप में बंसल का यह पहला बजट है. आइए जानते हैं उनके भाषण से उद्भूत कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:


Read: धोनी के बल्ले से सचिन का रिकॉर्ड टूटा


यात्री और भाड़े

  • फिलहाल यात्री किराया नहीं बढ़ेगा लेकिन बंसल ने भविष्य़ में किराया बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा हर साल 5 से 6 फीसदी किराया बढ़ना चाहिए. बंसल का मानना है कि किराया ईंधन की कीमतों के हिसाब से बढ़ना-घटना चाहिए.
  • माल भाड़े में 5 फीसदी का इजाफा

खिलाड़ियों और सैनिकों के लिए खास सुविधा

  • खिलाड़ियों को मिले पास राजधानी के साथ-साथ दुरंतो एक्सप्रेस में भी लागू होंगे.
  • राजीव गांधी खेल रत्न, ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को रेलवे का पास मिलेगा.
  • वीरता पुरस्कार जीतने वाले सैनिकों को रेल पास मिलेगा.
  • स्वतंत्रता सेनानियों को हर साल की बजाय अब तीन साल में पास रिन्यू कराना होगा.

रेलवे कर्मियों के लिए

  • रेलवे सुरक्षा कर्मियों के बैरकों की स्थिति में सुधार होगा
  • रेलवे स्टाफ क्वॉर्टर बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये की बात कही गई
  • महिला रेल कर्मचारियों के लिए हॉस्टल की सुविधा होगी

रेलवे में नौकरी

  • खाली पड़े डेढ़ लाख पदों को भरने के लिए 60 शहरों में रेलवे भर्तियां की जाएगी


Read: सेक्स के नाम पर ब्लैकमेलिंग


    रेल और दुर्घटना

    • डिब्बों में आग लगने से रोकने के उपाय हुए हैं और ज्यादा स्मोक डिटेक्टर्स लगाए जाएंगे
    • रेल मंत्री ने कहा कि क्रॉसिंग पर हादसे रोकने के लिए 3700 करोड़ रुपया चाहिए

    रेलवे तकनीक

    • कुछ चुनिंदा ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा देने का प्रस्ताव किया जा रहा है
    • टिकट से जुड़ी सारी जानकारी एसएमएम और फोन पर मिलेगी
    • रेलवे में आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा और आधुनिक ई-टिकट सिस्टम लागू होगा
    • मोबाइल से भी ई-टिकट बुकिंग होगी, रिजर्व टिकट पर आईकार्ड रखना जरूरी
    • नई प्रणाली में एक मिनट में 7 हजार टिकट एक साथ कटेंगे

    साफ सफाई और अधारभूत संरचना

    • बायो टॉइलट की संख्या बढ़ाई जाएगी और अधिक साफ-सफाई और धुलाई के लिए 8-10 लॉन्ड्रियां बनेंगी
    • बड़ी ट्रेनों में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों जैसा एक कोच लगाया जाएगा
    • खाने की क्वॉलिटी लगातार चेक करने के लिए एक व्यवस्था बनाई जाएगी
    • नई दिल्ली समेत 8 जगहों पर एग्जेक्यूटिव लॉंज बनाए जाएंगे
    • कालाहांडी में मालगाड़ी के डिब्बे बनाने का कारखाना लगेगा जबकि सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में नई रेल फैक्ट्री बनेगी. कालाहांडी में वैगनवील वर्कशॉप बनाई जाएगी और सोनीपत में कोच फैक्ट्री की स्थापना का प्रस्ताव है. कुरनूल रेल कारखाने की बात.
    • पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के जरिए चंडीगढ़ में आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जाएगा.
    • कैटरिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा.
    • नागपुर में एक ट्रेनिंग संस्थान. बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 9000 करोड़ रुपये की योजना
    • राष्ट्रीय रेल संग्राहलय पर खास ध्यान दिया जाएगा
    • रेलवे का कचरा बेचकर 4500 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना
    • सिकंदराबाद में नया प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा और सोलर एनर्जी के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा

    रेल फूड

    • साफ पीने के पानी के लिए 6 नीर बॉटलिंग प्लांट लगाए जाएंगे

    महिलाओं की सुरक्षा

    • आरपीएफ की भर्ती में महिलाओं को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा
    • महिलाओं की सुरक्षा के लिए और ज्यादा लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

    नए रेल

    • पर्यटकों के लिए आजादी एक्सप्रेस चलेगी
    • मणिपुर को जोड़ने के लिए नई रेल लाइन
    • मुंबई लोकल में और एसी डिब्बे लगाए जाएंगे
    • कोलकाता, चेन्नै में गाड़ियों के डिब्बों की संख्या बढ़ेगी
    • मुंबई में 72, कोलकाता में 18 नई लोकल ट्रेनें
    • 67 एक्सप्रेस और 27 नई पैसेंजर गाड़ियां चलाई जाएंगी
    • 58 रेल गाड़ियों के रूट में विस्तार

    अन्य घोषणाएं

    • बुजुर्गो के लिए बड़े स्टेशनों पर 400 लिफ्ट लगेंगे
    • नया शिकायत नंबरः 1800-111-321
    • तत्काल के चार्ज बढ़ाए जाएंगे


    Read:

    बजट से संबंधित कुछ रोचक जानकारियां

    भारत में बजट का इतिहास


    Tag: railway,Railway budget 2013-14, Pawan Kuman Bansal, rail budget, railway budget, Railway Indian railway, रेल बजट 2013, पवन कुमार बंसल, भारतीय रेल.

    Read Comments

      Post a comment

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      CAPTCHA
      Refresh