Menu
blogid : 314 postid : 828220

असल जिंदगी के दबंग “शिवदीप लांडे” के कुछ और दिलचस्प कारनामे

जाने देती है. क्या आप भी ऐसा सोचते हैं? अगर हाँ, तो इस पुलिस अधिकारी के बारे में  पढ़कर आप अपने विचार बदलने को मजबूर हो जाएँगे. ये न रसूख वाले नेता की सुनता है और न अपराधियों की. इसके सामने सारे बहाने बेकार है. उसके लिए अपराध का मतलब सिर्फ अपराध होता है. वो अपराधी को पलक झपकते ही दबोच कर सजा दिलवाने की कोशिश करवाता है. उसके लिए कानून धर्म है और कानून की रक्षा श्रेष्ठ कर्तव्य.


lande


इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिवदीप लांडे बीते रविवार की सुबह फोन कॉल के जरिए ठगी करने वाले गैंग की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद से पटना गए इंस्पेक्टर सर्वचंद को रिश्वत लेने के आरोप में धर लिया. लांडे वेश बदलकर टीशर्ट पहने और सर पर गमछा लपेटे इंस्पेक्टर सर्वचंद का वहां इंतजार कर रहे थे. हालांकि सबूतों के अभाव में इंस्पेक्टर सर्वचंद्र को बाद में छोड़ भी दिया गया.


दरअसल कुछ महीने पहले पटना की बेजान सड़कें शिवदीप लांडे की कदमों की आहट सुन फिर से जीवित हो उठी जब उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी दी गई. अपराधियों की शामत लाने वाला यह वर्दीधारी पटना के लिए नया नहीं है. बच्चे-बच्चे उसके नाम से वाकिफ है. पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में रहते हुए उसके कारनामे बड़े मशहूर हुए. वहाँ तकरीबन दस महीने की सेवा में ही उन्होंने नकली कॉस्मेटिक उत्पाद विक्रेताओं सहित बड़े-बड़े दवा-माफियाओं के कारनामे उजागर किए.


पुलिस अधिकारी को नीचा क्या दिखाया, मंत्री साहब पद से हटा दिए गए


lande03


पढ़िए, उनके ऐसे ही कुछ मशहूर कारनामे….


पटना में लड़की को बचाया-

एक बार शहर में एक राह चलती युवती को तीन शराबी परेशान करने लगे. युवती ने बचाव के लिए शिवदीप को फोन लगाया. चंद मिनटों में यह अधिकारी खुद वहाँ पहुँच गया. लड़की को तो बचा लिया गया लेकिन बदमाश भाग निकले. कुछ ही दिनों में उसने बदमाशों को भी धर-दबोचा.


lande02



किशनगंज में हेल्मेट की बिक्री बढ़ाई-

किशनगंज जिले का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर वहाँ पहुँचे शिवदीप ने हेल्मेट की बिक्री बढ़ा दी. हुआ यों, कि वो मुख्य बाज़ार के चौराहे पर खड़े हो वहाँ से बिना हेल्मेट वाले वाहन चालकों को पकड़ने लगे. जिनके पास हेल्मेट नहीं थे, उनसे वहीं सबके सामने कान पकड़ कर ऊठक-बैठक करवाया गया. शिवदीप लांडे के कड़े तेवरों के कारण ही वहाँ हेल्मेट की खूब खरीद-बिक्री हुई. अब उस छोटे जिले किशनगंज के वाहन चालक बिना हेल्मेट के गाड़ी नहीं चलाते.


वेश बदल कर निकले एसएसपी को आम आदमी समझ थानेदार ने उठाया हाथ, हुआ बर्खास्त


lande1


मिनटों में घटना-स्थल पर ही हत्यारे को पकड़ा

उन्होंने पटना में एक बड़े कॉस्मेटिक उत्पादों की दुकान से बेचे जाने के लिए रखे नकली सामानों को पकड़ा. कहा जाता है कि इस भंडाफोड़ के बाद राजनीतिक दबाव के कारण उनका स्थानांतरण अररिया जिले में कर दिया गया. अररिया नेपाल की सीमा से सटा जिला है जो तस्करों के लिए महफूज़ समझा जाता है. लेकिन, वहाँ भी उन्होंने कानून के क्रियान्वयन को महत्तवपूर्ण समझा.


एक बार अररिया के एक गाँव में हत्या हो गई. खुद घटना स्थल पर पहुँचे लांडे सुरागों का पीछा करते-करते हत्यारे के घर तक पहुँच गए जो वहीं कुछ दूर रहता था. बात ही बात में उन्होंने उससे सच उगलवा कर मामला सुलझा लिया. इसके अलावा कई दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी बैंक डकैती कांड के अपराधियों का पता लगा उन्होंने अपनी कार्यकुशलता से लोगों का मन मोह लिया.


Read more:

बेड़ियों से बंधे इस बच्चे का क्या था गुनाह, जिसने पुलिस को ही जांच के घेरे में ला दिया

पुलिस प्रशासन के आगे बेबस मुख्यमंत्री !!

ये क्या! जांच में मोची निकला करोड़पति


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to kamal guptaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh