Menu
blogid : 314 postid : 845660

सर पर फुटबॉल रख उसने कुछ ऐसा किया कि बन गया गिनीज रिकॉर्ड

कभी सिर पर फुटबॉल रखकर उसे बैलेंस करने की कोशिश की है. नहीं, तो कभी करके देखिए. नोट कीजिए कितनी देर तक बैलेंस कर पाते हैं आप सिर पर फुटबॉल. अब यह खबर सुनिए, एक युवक 56 दिनों तक अपने सर पर फुटबॉल लेकर चलता रहा जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है. पर यह कारनामा करने के पीछे विश्व रिकॉर्ड बनाने से ज्यादा एक नेक मकसद था.





मेक्सिको निवासी जुआन मारक्वेज नीटो ने सर पर फुटबॉल रखकर 56 दिनों तक 1240 मील लंबी यात्रा की. इस यात्रा के पीछे जुआन का मकसद था मेक्सिको में हिंसा समाप्त करने का संदेश देना. इस अनोखी यात्रा से पहले भी जुआन के नाम इस तरह की यात्रा का विश्व रिकॉर्ड था पर यह यात्रा उनके पूर्व की यात्रा से कहीं लंबी और कहीं ज्यादा कठिन थी.


Read: ओलंपिक में एक मैडल पक्का, यह बच्चा अपने खेल से भारत को दिला सकता है एक पदक


इससे पहले 2011 में जुआन ने इस तरह की यात्रा की थी. तब उन्होंने सिर पर फुटबॉल का संतुलन बनाकर 1 घंटे 50 मिनट में साढ़े सात मील की यात्रा तय की थी. अपनी ताजा यात्रा में स्पोर्ट एडवाईजर का काम करने वाले नीटो ने रोजना औसतन 39 मील की यात्रा की. अपनी यह यात्रा उन्होंने 23 नवंबर 2014 को शुरू की थी और इस दौरान वे मेक्सिको के 9 प्रांतों को पार करते हुए मेक्सिको शहर पहुंचे. उनके पीछे-पीछे उनके समर्थकों की भींड़ थी.





कई गैर सरकारी संस्था जुआन के साथ उन 43 छात्रों के लिए न्याय की मांग कर रही हैं जिन्हें पिछले साल सितंबर में किडनैप करने के बाद हत्या कर दी गई थी. अपना ‘गोल’ पूरा करने के बाद जुआन ने लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे क्रांति की बजाए क्रमिक विकास की कोशिश करें. रक्तपात से किसी का भला नहीं हो सकता. जुआन ने कहा कि हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति और समरसता का माहौल निर्मित करना चाहिए. Next…


Read more:

कभी जूता बेचता था, आज यह कॉमेडियन फुटबॉल में पेले और माराडोना को भी टक्कर दे सकता है

कभी सचिन ने पाकिस्तान की तरफ से खेला था !

यह महिला जब मुंह खोलती है तो बन जाता है रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh