Menu
blogid : 314 postid : 877275

लड़कियों को छेड़ने वाले हो जाए सावधान, मुसीबत बनकर आई है यह अनोखी डिवाइस

लड़कियों और महिलाओं के साथ अपराध की वारदातें काफी लंबे समय से भारतीय समाज में चिंता का विषय बनी रही है. इस समस्या को खत्म करने के लिये छात्र समय-समय पर तरह-तरह के उपकरण बनाते रहते हैं.


women safety from molestation
प्रतीकात्मक तस्वीर


अब छात्रों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिसका इस्तेमाल मुसीबत के समय महिलायें कर सकेंगी. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के एक छात्र ने मिलकर एक ऐसा ही उपकरण तैयार किया है. ‘सेफर’  नामक इस उपकरण की कीमत 3,500 रूपये रखी गयी है जो अगले महीने से बाजार में उपलब्ध होगी.


Read: महिलाओं की सुरक्षा के लिए आ गई ये कैब, क्या इसमें खास


यह उपकरण गहनों के साथ गले में पहनी जा सकती है. ‘सेफर’ एक एप्लीकेशन के जरिये मोबाइल से जुड़ी होती है.




safer

मुसीबत में पड़ने पर उपकरण को दबाने पर ‘सावधानी’ की सूचना पुलिस की पीसीआर वैन, मुसीबत में पड़ने वाली महिलाओं के अभिभावकों तक पहुँच जायेगी. इसके साथ ही इसकी सूचना आपके आसपास के उन लोगों तक भी पहुँच जायेगी जिनके फोन में यह एप्लीकेशन होगी.


Read: महिला यात्रियों को भारत आने से पहले दी जाती है ऐसी चेतावनी जिसे जान आप हो जाएंगे शर्मिंदा


उपकरण में लगी जीपीएस सिस्टम से स्थान का पता लगाने में आसानी होती है. मोबाइल का इस्तेमाल ना करने वाले भी इस उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस उपकरण की महत्तवपूर्ण विशेषता यह है कि इसका प्रयोग बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है.Next….


Read more:

महिला ने खुद को किया इंटरनेट पर नीलाम

महिलाओं के ये करने से नहीं होते हैं कई पुरूष खुश

बीएमडब्ल्यू कार खरीदने के लिए इतना कैश लेकर पहुंची ये महिला, दंग रह गए कर्मचारी



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh