Menu
blogid : 314 postid : 904890

ऑर्डर किया स्मार्टफोन मिला ये

तेलंगाना में जगतियल निवासी चिलुवेरी स्रुचरन को तब हैरानी हुई जब उन्होंने भारत की अग्रणी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से एक स्मार्टफोन का ऑर्डर दिया और बदले में उन्हें आम के दो पीस दे दिया गया. पेशे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर स्रुचरन पिछले कुछ दिनों से इसी प्रयास में लगे हुए हैं कि या तो उन्हें उनका स्मार्टफोन मिल जाए या फिर उनके पैसे वापस कर दिया जाए.


flipkart

दरअसल स्रुचरन ने कुछ दिन पहले अपने क्रेडिट कार्ड को उपयोग में लाते हुए 26 मई को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आसुस फोन का ‘जेनफोन 5’ जिसकी कीमत 8,099 रुपए है ऑर्डर दिया था. स्रुचरन ने यह ऑर्डर तब दिया जब फ्लिपकार्ड पर ‘मेगा सेल’ का ऑफर चल रहा था.


Read: कंपनी की खराब सर्विस से नाराज होकर ग्राहक ने उठाया ये चौंकाने वाला कदम


लेकिन जब उन्हें पैकिंग के साथ उनका प्रोडक्ट मिला तो उसमें दो आम रखे हुए थे. पैकिंग का डब्बा उन्हें ग्लोबल कोरियर कंपनी ‘फेडएक्स’ द्वारा 08 जून को मिली. फ्लिपकार्ट कंपनी के इस व्यवहार से स्रुचरन हैरान हैं. उन्होंने तुरंत उसी दिन फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों से संपर्क किया और 24 घंटे के अंदर उनके पैसे वापस किया जाए इसकी सूचना दी.


जल्दी नहीं निकाला गया तो जल्द ही उपभोक्ता फोरम की सहायता लेंगे…Next


Read more:

न दुकानदार न सीसीटीवी कैमरा, अजनबी ग्राहकों के भरोसे पर चलती हैं ये दुकानें

शादीशुदा ज़िंदगी में धोखा देने वालों, हो जाओ सावधान! ये महिलाएं रख रही हैं आप पर नजर

उस जमाने में भी ताजमहल के कारीगरों को मिला था इतना पैसा


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh