Menu
blogid : 314 postid : 947080

सिर पर 40,000 लोगों की हत्याओं का आरोप है इस व्यक्ति पर, कौन है ये

सत्ता में बने रहने के लिये लोग कई नीतियाँ बनाते हैं. ये नीतियाँ जनता की नजरों में अच्छे बने रहने के लिये बनायी जाती है. इन नीतियों के विरोधी भी होते हैं जो समय-समय पर इनका विरोध करते हैं और शासन तर्कों-कुतर्कों से चलता रहता है. लेकिन सत्ता में बने रहने के लिये कई नेता वो कर जाते हैं जो मानवता के ऊपर धब्बा बन जाता है.


hassan habre


ये रिपोर्ट है अफ्रीका के एक छोटे से देश के एक नेता के बारे में जिसकी भू सीमायें लीबिया, सूडान, नाइजीरिया, कैमरून आदि से घिरी है. चाड के पूर्व राष्ट्रपति हिस्सैने हाब्रे वर्ष 1982 से 1990 तक सत्ता के शीर्ष पर रहे.


Read: इस नेता ने सत्ता में बने रहने के लिये मार डाला करीब 40,000 लोगों को



एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिये 40,000 से अधिक लोगों की हत्यायें करवा दी और कई लोग लापता हो गये. यह जानकारी उस रिपोर्ट के हवाले से सामने आयी है जिसका गठन हाब्रे और उनके सहयोगियों द्वारा लोगों को यातनायें देने और उनकी हत्या के आरोपों की जाँच के लिये किया गया था.


Hissene Habre


सेनेगल की विशेष अदालत में उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है और यह रिपोर्ट ठीक 20 जुलाई को निर्धारित उनके ट्रायल से पहले जारी हुई है. इसे जारी करते हुए जाँच आयोग के अध्यक्ष महामत हसन अकबर ने कहा कि आयोग को जाँच के दौरान यातनाओं और हत्याओं की 1,700 शिकायतें मिली.


सच ही है, सत्ता का मोह कुछ भी करा सकता है…कुछ भी!Next…..


वीडियो देखें


बीबीसी


Read more:

इस मेले का उद्घाटन करने वाले नेता हार जाते हैं चुनाव

जानिए भारत के इन बड़े नेताओं का ‘रिलेशनशिप स्टेटस’

तो क्या होता अगर ये नेता होते अभिनेता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh