Menu
blogid : 314 postid : 982019

माइनस 36 डिग्री पर जमी बर्फ में स्वीमिंग करते हैं ये तैराक

रूस के कई नागरिक ठंडे पानी में तैराकी करते हैं जिसे लेकर उनके मन में तरह-तरह की मान्यताएं प्रचलित है. ठंडे पानी में तैराकी करने वालों में से कई का मानना है कि ऐसा करने से तैराक स्वस्थ रहते हैं. कई यह सोचते हैं कि ठंडे पानी के तैराक की माँसपेशियाँ मज़बूत होती है और वो सदा दर्द से दूर रहते हैं. यही कारण है कि वहाँ लोगों के कुछ समूह बनाये गये हैं जो ठंडे पानी में तैराकी का मजा लेते हैं. शराब पीने से शरीर में प्रवाहित हुई ऊष्मा इतनी अधिक नहीं होती कि कोई -36 डिग्री के तापमान पर तैराकी का आनंद ले सके. फिर भी रूस में लोग तैराकी का आनंद इतने कम तापमान पर लेते हैं. तस्वीरों में देखिये कैसे रूसी तैराक येनिसेई नदी के ठंडे पानी में तैराकी का आनंद उठाते हैं-




russian swimmer


cold water



cold winter swimming






cold swimming in russia




वैसे एडवंचर के शौकीन अन्य देश के लोगों के  लिए भी  यह अच्छी जगह हो सकती है. Next…..

Read more:

ये हैं इन नेताओं की खूबसूरत पत्नियाँ

चाणक्य नीति: छात्रों के लिए इन चीजों से दूर रहना ही है बेहतर

जीवन के आखिरी पड़ाव में बनी मां, बनाया विश्व रिकॉर्ड







Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh