Menu
blogid : 314 postid : 983573

किसान की सूझबूझ से टला सम्भावित रेल हादसा

एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया जब पटरी पर दौड़ती रेल कुछ दूरी पर रूक गयी और जिस जगह रेल रूकी उससे कुछ ही मीटर आगे पटरी टूटी हुई थी. बीते शनिवार को सुबह करीब 8.20 के आस-पास एक किसान अपने किसी पड़ोसी से मिलने जा रहे थे. पटरी के पास से गुजरते उनकी नज़र पटरी के टूटे हिस्से पर पड़ी. करीब डेढ़ इंच की दरार किसी बड़े सम्भावित रेल हादसे का आह्वान कर रही थी.


train mishap


फ्रैंकलिन फर्नांडिज़ नामक किसान ने तुरंत पोन पर इसकी सूचना अपने भाई को दी. उनके भाई ने उन्हें बताया कि 8.30 बजे वहाँ से मेंगलुरू-मडगाँव इंटरसिटी एक्सप्रेस के गुजरने का समय है. उनके भाई ने उन्हें यह सलाह भी दी कि लाल झंडे दिखा कर वो किसी तरह रेल को रोक दें.


Read: मंडी हादसा: उन पच्चीस लोगों में एक फरिश्ता भी था, जिसने दोस्तों की मौत टाल दी


अपने भाई की सलाह मानकर फ्रैंकलिन ने वहाँ लाल कपड़ा खोजना शुरू किया. लेकिन उन्हें आस-पास लाल रंग का कपड़ा नहीं मिला. तभी उन्हें दूसरी दिशा से रेलगाड़ी के आने का आभास हुआ.



Wise farmer


तत्काल उन्होंने पटरी के आस-पास बिखरे लाल फूलों को एकत्र किया और उसका गुच्छा बना उसे हवा में लहराने लगे.


Read: ऐसी शव-यात्रा जिसमें अंतर्वस्त्रों में नाचती हैं महिलाएं!


हवा में गुच्छे को लहराते देख लोको पायलट ने टूटी पटरी से कुछ दूरी पर रेलगाड़ी रोक दी. स्थिति की गम्भीरता समझ लोको पायलट ने यह सूचना संंबंधित अधिकारियों तक पहुँचा दी. करीब 50 मिनट की मरम्मत के बाद रेल वहाँ से दोबारा चली. इस तरह एक किसान की सूझबूझ से एक बड़ा सम्भावित रेल हादसा टल गया.Next….

Read more:

पोते को अपने गर्भ से जन्म देने के लिए महिला पहुंची कोर्ट में

कंकालों के साथ फोटो खिंचवाने का क्या है इस महिला का राज

एक नाइटक्लब ने दी गर्भवती महिला को शर्मिंदगी भरी सजा…..


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh