Menu
blogid : 314 postid : 1080063

बड़ी चतुराई से इस चोर ने हैदराबाद के शोरूम से चुराई 6 लाख की बाइक

अपने आप को सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल बताते हुए 30 साल का एक व्यक्ति बाइक्स की जानकारी लेने के लिए हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके के नामी शोरूम में घुसा. अन्य ग्राहकों की तरह शोरूम के कर्मचारी उसे बाइक दिखाने लगे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस व्यक्ति को वह ग्राहक समझकर बाइक दिखा रहे थे दरअसल वह सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाला प्रोफेशनल नहीं बल्कि एक चोर है.


harley

हार्ले डेविडसन के बाइक शोरूम में मंगलवार करीब 3 बजे यह चोर 6 लाख की हार्ले बाइक चेक करने के बहाने टेस्ट ड्राइव लेने की इच्छा जताई. नियम के अनुसार टेस्ट ड्राइव करने से पहले शोरूम में उसने अपनी आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर और कंपनी का पता लिखवाया.


harley-bike

Read:  जमा हो गये लोग इस नज़ारे को देखने के लिये जब बाइक चालक…


इसके बाद वह बाइक लेकर टेस्ट ड्राइव के लिए रोड पर निकला. वहां के कर्मचारियों की माने तो सामान्य रूप से टेस्ट ड्राइव के लिए जिस रूट का इस्तेमाल किया जाता है उस रूट का इस्तेमाल न करते हुए वह चोर बाइक को उस रूट पर ले गया जहां ट्रैफिक थी और एकदम से गायब होगा. जब वह बाइक लेकर निकलने लगा तो शोरूम के एक कर्मचारी ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन लग्जरी बाइक की रफ्तार के आगे वह आरोपी को पकड़ने में नाकाम रहा.


पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 (वाहन चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली है…Next


Read more:

लकड़ी से बनी ये बाइक दे रही है बड़ी कंपनियों की बाइक को टक्कर

देसी जुगाड़ से आठवीं पास इस लड़के ने दौड़ा दी पानी पर बाइक

सालों की मेहनत के बाद तैयार हुई धरती पर सबसे तेज चलने वाली ये बाइक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh