Menu
blogid : 314 postid : 1092691

अपने वकील के साथ हाथ मिलाने को माना गया अवैध शारीरिक संबंध, मिलेगी इस महिला को सजा

जेल में 12 साल की कैद की सजा काट रही 29 वर्षीय ईरानी कार्टूनिस्ट अतेना फरगादनी की सजा और बढ़ाई जा सकती है. इसकी वजह है उनका अपने वकील के साथ हाथ मिलाना जिसे ईरान में अपराध माना जाता है. अतेना ईरानी कानून निर्माताओं की बंदर और बकरी के रूप में कार्टून बनाने के कारण 12 साल की कैद की सजा काट रही हैं.


atena-


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अतेना पर जेल में अपने वकील से हाथ मिलाने के कारण अवैध शारीरिक संबंधों के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले उनपर ईरान के शासन के खिलाफ भावनाएं भड़काने के आरोप लगाए गए थे. स्वैच्छिक नसबंदी और गर्भ निरोधक गोलियों के प्रयोग को गैरकानूनी बनाए जाने के ईरान की योजना का विरोध करने के खातिर उन्हें धार्मिक गुरुओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था.


Read: मासिक धर्म से जुड़ी यह बात नहीं जानते होंगे आप


उन्होंने ईरानी संसद द्वारा तलाक के कानून को और कड़ा बनाए जाने का भी खुलकर विरोध किया था जो कि पहले ही पुरुषों के पक्ष में था. अतेना को अगस्त 2014 मे गिरफ्तार किया गया था लेकिन 2 महीने बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. लेकिन जनवरी में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और सरकार के विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त रहने के अपराध में 12 साल 9 महीने की कैद की सजा सुनाई गई.


ईरान के समाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि अतेना को इतनी लंबी सजा इसलिए सुनाई गई क्योंकि उन्होंने अगस्त में गिरफ्तार होने के बाद जेल में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की घटनाओं को सार्वजनिक कर दिया था. अतेना ने इस संबंध में ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनी को भी पत्र लिखा था. जब उन्हें इस पत्र का कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने यूट्यूब पर अपनी एक वीडियो पोस्ट कर दी जिसमें अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का वर्णन था.


Read: ऐसे समय में भी नेपाल में ये क्या कर रहे हैं धर्म के ठेकेदार


ताजा मामले में एक-दूसरे से हाथ मिलाने के अपराध में अतेना के साथ उनके वकील मोहम्मद मोघिमी के ऊपर भी अवैध शारीरिक संबंधों का मुकदमा चलाया जाएगा. Next…


Read more:

इन कारणों से पाकिस्तानी महिला फुटबॉल टीम चर्चा में

पोते को अपने गर्भ से जन्म देने के लिए महिला पहुंची कोर्ट में

ऐसी शव-यात्रा जिसमें अंतर्वस्त्रों में नाचती हैं महिलाएं!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh