Menu
blogid : 314 postid : 1095051

सब तमाशा देखते रहे लेकिन इस पुलिसवाले ने 20 फुट ऊंचे ब्रिज से लगा दी छलांग

इन दिनों गोदावरी नदी के तट पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. मौका है कुंभ मेले का जहां पूरे देश से हिंदू श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए नासिक पहुंच रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम भी किए हैं.


photo


इस बीच खबर आई कि एक व्यक्ति जिसे अपनी जान प्यारी नहीं है गोदावरी नदी में कूदकर आत्महत्या करना चाहता है लेकिन वहां तैनात एक पुलिस की बहादुरी की वजह से उसकी जान बच गई. वह 24 वर्षीय पुलिसकर्मी मनोज बाराहाटे ही थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर उस व्यक्ति को बचाने के लिए 20 फुट ऊंचे ब्रिज से छलांग लगा दी.


मनोज के छलांग लगाने से पहले कई लोग तमाशबीन बन उस व्यक्ति को डूबते हुए देख रहे थे. मनोज की यह बहादुरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद दुनिया ने इस बहादुर पुलिस के बारे में जाना.


गोदावरी नदी में छलांग लगाते हुए मनोज की तस्वीरों को स्थानीय प्रशासन के सीनियर अधिकारी प्रवीन गेदम ने भी ट्विटर पर शेयर किया है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh