Menu
blogid : 314 postid : 1119580

जब परेशान करते हैं जंगली सूअर तो यहाँ बजने लगते हैं हनी सिंह के गाने

समूचे देश को एक सूत्र में बाँधने वाली कई चीजों में से एक है किसानों की समस्या. अलग-अलग रूपों में भारतीय किसान किसी न किसी परेशानी से समय-असमय जूझते रहे हैं.


honey singh


उत्तराखंड के किसान भी इसके अपवाद नहीं हैं. नैनीताल के धारी गाँव के किसानों की समस्या का कारण वहाँ के जंगली सूअर और अन्य जंगली जानवर थे. ये जंगली जानवर उनके खेतों में घुस जाते और खड़ी फसल को तहस-नहस कर देते थे.


Read: ऐसी है साऊदी अरब के सबसे अमीर व्यक्ति की शाही लाइफ


वहाँ के किसानों की यह समस्या सरकार तक पहुँची जिसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. किसानों के सामूहिक और सरकारी प्रयासों के बावजूद उनसे बचने की कोई ठोस रणनीति अमल में नहीं लायी जा सकी.


Read: भारत की इस नदी में जाल फेंकने पर मछलियां नहीं बल्कि सोना निकलता


आखिरकार 48 वर्षीय किसान बिशन ने एक तरकीब खोज ही ली. उन्होंने इस काम के लिये हनी सिंह की खासियत का फायदा उठाया. अपने खेतों के पास उन्होंने लाउडस्पीकर लगवाया जिससे आवाज के उच्चतम स्तर पर हनी सिंह के गाने बजाये जाते थे. हनी सिंह के अलावा वो दूसरे पंजाबी गाने भी बजाया करते थे. ऊँचे आवाज में बजते इन गानों को सुन जंगली जानवरों ने वहाँ आना बंद कर दिया. धीरे-धीरे इस युक्ति की सफलता की खबर आसपास के गाँवों में फैल गयी.Next….


Read more:

असलियत जान पति ने कराई अपनी पत्नी की शादी, दिए गिफ्ट भी

अमीर बनने की चाहत रखने वालो के लिए क्यों है दिसंबर का महीना खास

निकला था इंटरनेट पर प्यार ढूंढ़ने पर अफसोस जेब पर चूना लग गया…




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh