Menu
blogid : 314 postid : 1125024

भयंकर लैंडस्लाइड, 33 इमारतें जमीन में धंसी, कई लोग गायब

चीन जितना बड़ा देश है उतनी ही बड़ी उसकी समस्याएं भी है. यहां बाढ़ या भूकंप जैसी आपदाएं भी इतनी प्रबल होती है कि विश्व के लिए एक खबर बन जाती है. बीते रविवार को एक ऐसी ही आपदा दक्षिणी चीन के शेनचेन शहर में आई, जिससे चीन को भारी नुकसान उठाना पड़ा.


landslide


रविवार सुबह चट्टान खिसकने (भूस्खलन) से दक्षिणी चीन के शेनचेन शहर का ढांचा ही बदल गया. जो बिल्डिंग शहर की खूबसूरती बनी हुई थी वह आज कीचड़ में धंस गई है. अधिकारियों की माने तो इस आपदा में 91 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 33 इमारतें जमीन में धंस गईं हैं.


landslide01


भूत-प्रेत की वहज से छोड़ा गया था यह गांव, अब पर्यटकों के लिए बना पसंदीदा जगह


शेनचेन शहर के मेयर लुई किंगशेंग के मुताबिक इस भूस्खलन में 14 कारखाने, दो ऑफिस, एक कैंटीन, तीन शयनगृह और 13 छोटी बिल्डिंग नष्ट हो गई हैं. तस्वीरों में देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भूस्खलन कितना जबरदस्त था. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लैंडस्लाइड 3.80 लाख स्क्वेयर मीटर के इलाके में हुआ.


landslide02


चाइनीज मीडिया के मुताबिक लगभग 3000 लोग जिसमें पुलिस और अग्निशमन के लोग हैं राहत और बचाव कार्य में जुड़े हुए हैं. गायब हुए लोगों को तलाशने के लिए विशेष तरह के कुत्तों का सहारा लिया जा रहा है. आपदा इतनी बड़ी थी कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी तहस-नहस हो गई है. जिस जगह यह आपदा आई, वहां बड़े विनिर्माण केंद्र है. यहां बनने वाली कारें और मोबाइल फोन विश्व के कोने-कोने में इस्तेमाल होती है.


स्थानीय लोगों की माने तो पहाड़ी इलाके में हो रहे कटाव और वहां लगातार मलबा डाले जाने से यह लैंडस्लाइड हुआ….Next


Read more:

क्यों कर रही है अब चीनी सरकार जोड़ों से दो बच्चे पैदा करने की अपील?

एक बार स्पर्म डोनेट कर चीन के युवा कमा रहें हैं 51,492 रुपए…जानें भारत में क्या है दाम

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे चीन में तैयार ये नकली अंडे?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Prashanta PaulCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh