Menu
blogid : 314 postid : 1126190

इस बाढ़ प्रभावित इलाके में ट्रेन के 26 डिब्बे पटरी से उतरे और भारी नुकसान

उत्तर पूर्व ऑस्ट्रेलिया में सल्फ्यूरिक एसिड लेकर जा रही मालगाड़ी रविवार को पटरी से उतर गई. यह दुर्घटना क्वींसलैंड के जूलिया क्रीक में हुई. दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि ट्रेन के 26 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें जान जाने की कोई खबर नहीं है लेकिन दो लाख लीटर (44000 गेलन) सल्फ्यूरिक एसिड बर्बाद हुआ है. हादसे में तीन को चोटें आई हैं.


file


तेजाब निकलने की वजह से पटरियां बुरी तर क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आसपास का इलाका भी प्रभावित हुआ है. जितनी मात्रा में तेजाब का रिसाव हुआ है उसको देखते हुए कितने दिन इसको साफ करने में लगेंगे कहा नहीं जा सकता.


Read: बच्चे की दूध की बोतल ने चलती हुई एक्सप्रेस ट्रेन को रोका


acid


यह इलाका बाढ़ से भी प्रभावित रहा है, जिसके कारण वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. अधिकारियों की चिंता इस बात पर है कि अगर बारिश हुई, तो यह तेजाब पूरे इलाके में फैल जाएगा. बताया यह भी जा रहा है कि सल्फ्यूरिक एसिड बहुत तीव्र पदार्थ होता है और त्वचा के संपर्क में आने पर ये उसे जला सकता है.


दुर्घटना के बाद इलाके में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और दो किमी के दायरे में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है…Next


Read more:


किसान की सूझबूझ से टला सम्भावित रेल हादसा

ऐसे लटककर चलती है इस शहर में ट्रेन

वाह! ट्रेन में लें सकते हैं यात्री हवाईजहाज का मजा



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh