Menu
blogid : 314 postid : 1141114

जाट आरक्षण में सिख समुदाय ने पेश की यह मिसाल

जाट आरक्षण के चलते दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जान माल के नुकसान बढ़ चुका है. खबर के मुताबिक अब तक के हिंसक आंदोलन में 15 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 150 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा भारी संख्या में दुकानों और इमारतों को जलाया गया, राजमार्गों को अवरुद्ध किया गया, ट्रेने नहीं चलने दी गई, पानी और दूध की आपूर्ति बंद कर दिया गया.


ik


इस गंभीर और दयनीय स्थिति में कुछ लोग ऐसे हैं जो पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं. सिख समुदाय के लोग असहाय लोगों की सहायता करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में जीटी रोड पर स्थित सिख गुरुद्वारा में बेबस लोगों की सहायता के लिए उन्हें भोजन और रहने के लिए छत दिया गया.


Read: एक भारतीय जिसने सरकारी कोष में दान किए पाँच टन सोना


guru


धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सही समय पर निर्णय लेकर इस विपदा के समय एक मिसाल पेश की है. हरियाणा के सभी गुरुद्वारा ने यह अपील की है कि जहां तक संभव हो सके असहाय लोगों की सहायता करें. वैसे इस तरह की परिस्थितियों ने सिख समुदाय हमेशा ही सहायता के लिए आगे आया है…Next


Read more:

डिलीवरी करवाने में कैब ड्राइवर ने की मदद, मां बनी महिला ने इस तरह किया शुक्रिया अदा

यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने किए ये पांच काम और बना हीरो

सरकार से नहीं मिली सहायता, इस क्षेत्र के निवासियों ने बड़ी गुफा को बना लिया स्कूल



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh