Menu
blogid : 314 postid : 1145345

करोड़पति मेयर है यह व्यक्ति, देने आया है10वीं की परीक्षा

भरतपुर के 59 वर्षीय शिव सिंह  जब दसवीं की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे तो वहां मौजूद छात्रों और व्यवस्थापकों में हड़कंप मच गया. हड़कंप इस बात की नहीं कि वह उम्र के छठे दशक में पहुंच चुके हैं बल्कि उनका मेयर होना है. जी हां! शिव सिंह भरपुर के मेयर हैं.


963

शिव सिंह परीक्षा केंद्र पर अपनी लाल बत्ती वाली गाड़ी में ही गए थे, हालांकि उनकी लाल बत्ती पर कैप लगी हुई थी. शिव सिंह न केवल मेयर हैं बल्कि भरतपुर के धनाढ्य लोगों में उनका नाम शुमार है. वे एक करोड़पति हैं और शहर में पेट्रोल पंप के अलावा उनके कई और कारोबार भी हैं.


Read: 8 महीने लगातार हुए बलात्कार के बाद इस पीड़िता को देनी पड़ रही है यह अजीब सी परीक्षा


जूते उतारने

परीक्षा के बीच में जब जांच अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने मेयर से जूते उतारने को कहा. मेयर ने बिना किसी वाद-विवाद के जूते उतार कर उनका सहयोग किया. परीक्षा खत्म होते ही वे वहां से रवाना हो गए.


bhartpur


शिव सिंह का सपना

फिलहाल शिव सिंह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से परीक्षा दे रहे हैं. दसवीं की इंग्लिश की परीक्षा देने के बाद शिव सिंह कहते हैं – ‘मेरा पेपर अच्छा गया है, अब मैं दूसरे पेपर की तैयारी करूंगा’. वह बताते हैं कि साल 1971-72 में किन्हीं वजहों से उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी और यह बात उन्हें हमेशा परेशान करती है. उनका सपना है कि वह कम से कम 12वीं की परीक्षा दें और पास हो जाएं.


अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए शिव सिंह कहते हैं कि वह पढ़ने के लिए सात किलोमीटर दूर स्कूल जाया करते थे. उनका स्कूल पांचवीं क्लास तक था. बतौर कारोबारी उन्होंने 2004 में नगर निगम का चुनाव जीता. 2014 में वह भरतपुर के मेयर बने…Next


Read more

70 वर्ष की उम्र में परीक्षा देकर किया अपने अधूरे सपने को साकार

शिक्षक को खुश करने और परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को करना पड़ा ये सब

हेलमेट पहनाकर परीक्षाओं में ऐसे रोकी गई नकल


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh