Menu
blogid : 314 postid : 1145153

1 लाख 30 हजार का कर्ज न चुकाने पर पिटा किसान, उधर 7000 करोड़ लेकर विदेश भाग गया माल्या

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कई ऐसे बड़े कारोबारी हैं जिन्होंने निवेश के नाम पर बैंकों से करोड़ों का कर्ज लेकर वापिस लौटाए नहीं है. कारोबारी विजय माल्या उन्हीं में से एक है जिसने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए 17 बैंको से 7000 करोड़ रुपए का कर्ज ले रखा था. किंगफिशर एयरलाइंस 2012 से ही बंद है, और उधर विजय माल्या को बैंको ने डिफॉल्टर घोषित किया हुआ है.


farmer

आपका बता दें विजय माल्या को दिए गए 7000 करोड़ रुपए वहीं हैं जो लोग मेहनत से कमाकर बैंको में जमा करते हैं. आर्थात माल्या ने लोगों से पैसे लेकर किंगफिशर एयरलाइंस के लिए अय्याशी के साधन जुटाए. किंगफिशर एयरलाइंस डूब गई जबकि बैंक कर्ज की वापसी के लिए कोर्ट का सहारा ले रहे हैं.


एक आम आदमी के लिए इतनी बड़ी रकम सपने जैसा है. वह न तो इतनी बड़ी रकम कमा सकता है और न ही बैंको से कर्ज लेने की हिम्मत कर सकता है. आज किसान साहुकार या बैंक से कर्ज लेकर न चुकाने की वजह से आत्महत्या कर रहा है वहीं दूसरी तरफ बैंको के पैसे डुबोकर माल्या जैसे लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं!


किसान से मारपीट

तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले बालन नाम के किसान ने 2011 में बैंक से 3.8 लाख, ट्रेक्टर खरीदने के लिए कर्ज लिया था लेकिन फसल की बर्बादी के कारण किसान भुकतान नहीं कर पाया. उसके दो भुकतान रह गए हैं जिसकी रकम 1 लाख 30 हजार रुपए है.


cop

बैंक को भुकतान न मिलने की वजह से पुलिस ने उसे न सिर्फ पीटा बल्कि रोजी रोटी देने वाला ट्रेक्टर भी जब्त कर लिया. वहां खड़े चश्मदीद ने इस पुरे मामले को अपने कैमरे में कैद कर लिया. किसान के साथ हुई बदसलूकी को देख पत्नी का सवाल सिर्फ ये कि विजय माल्या करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर भी निकल जाता है और गरीब किसानों के साथ ऐसी बदसलूकी की जाती है…Next


Read more

एक मंदिर जहाँ भ्रष्ट नेता-अधिकारी-न्यायाधीश को करना पड़ता है शनि देव का सामना

किसान की सूझबूझ से टला सम्भावित रेल हादसा

कर्ज से दबे किसान अब कॉमर्स वेबसाइट पर बेच रहे हैं ये अनोखा सामान


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh