Menu
blogid : 314 postid : 1177371

इस वजह से अहमद शेख से शुभम बनना पड़ा था इस लड़के को

क्या आपने कभी ऐसे हालातों का सामना किया है जहां किसी विशेष धर्म से जुड़े होने के कारण आपको अपना नाम तक छुपाकर रखना पड़े. ऐसा करने के पीछे सिर्फ कारण हो कि कोई आपको आपके नाम की वजह से कोई चीज न दे, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के नाम से उसका धर्म पता चलता है. लेकिन वो कहते हैं न, कि एक न एक दिन सच्चाई सबके सामने जरूर आती है. 21 साल के अंसार अहमद शेख के पिता ऑटो चलाते हैं. घर महाराष्ट्र के जालना जिले के शेडगांव में है. उसने पहली ही कोशिश में यूपीएससी  का एग्जाम पास कर लिया. उसकी ऑल इंडिया रैंक 361 है.


ahmed

एग्जाम में तनाव को कम करने का ये है अनोखा तरीका


ग्रेजुएशन और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए अंसार अहमद पुणे चला आया. फर्ग्युसन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की, फिर सिविल सर्विसेस की तैयारी में जुट गया. लेकिन अपने मुस्लिम नाम की वजह से उसे मनचाही जगह पर किराए का घर नहीं मिला. तब उसने अपना नाम बदलकर शुभम रख लिया, ताकि बिना भेदभाव के इस शहर में रहकर पढ़ाई कर सके. वह खुश है कि अब सबको अपना नाम वह बता सकता है. अपने जीवन के कड़वे अनुभव को बताते हुए अंसार अहमद शेख कहते हैं, ‘मुझे याद है जब मैं पीजी खोजने निकला था. मेरे हिंदू दोस्तों को आसानी से कमरे मिल गए, पर मुझे मना कर दिया गया. इसलिए अगली बार मैंने अपना नाम शुभम बताया, जो दरअसल मेरे दोस्त का नाम था.


ansar ahmed


पास होने के लिए स्टूडेन्ट ने लिखी निजी बातें, टीचर्स हुए हैरान

लेकिन अब मुझे अपना नाम छिपाने की जरूरत नहीं है.’ अपने परिवार के बारे में बताते हुए अंसार ने कहा ‘मेरे वालिद साहब की तीन बीवियां थीं. मेरी मां उनकी दूसरी बीवी हैं. हमारी फैमिली में पढ़ाई-लिखाई की अहमियत नहीं थी. छोटे भाई ने स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. दो बहनों की जल्दी शादी कर दी गई थी. जब मैंने घर पर फोन करके बताया कि मैंने यूपीएससी का एग्जाम पास कर लिया है और अब आईएएस अफसर बन सकता हूं, तो वे हैरान रह गए.’ भविष्य के बारे में पूछने पर इस मेधावी छात्र ने बताया कि वो आगे धर्म की संकीर्ण विचारधाराओं से ऊपर उठकर काम करना चाहता है….Next


Read more

जब विदाई से पहले दूल्हे को छोड़ दुल्हन पहुंची देने परीक्षा

बिहार में नकल को रोकने के लिए उठाया गया यह कदम

शिक्षक को खुश करने और परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को करना पड़ा ये सब

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to JohnetteCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh