Menu
blogid : 314 postid : 1178131

गोवा जा रही महिला से फ्लाइट कैप्टन ने की ये हरकत, कोर्ट ने लगाया 10 लाख मुआवजा

कानून सभी के लिए एक है. आप चाहे किसी भी धर्म, वर्ग, जाति या समुदाय से सम्बध रखते हों, लेकिन कानून की नजर में आप सिर्फ एक नागरिक हैं. जिनके समान अधिकार और कर्तव्य है. लेकिन कानून की इस मूल भावना को जानते हुए भी हमारे बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी निजी राय और शंकाओं से इतने ग्रस्त होते हैं कि किसी नागरिक के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही मामला पेश आया था सेरिब्रल पाल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) रोग की शिकार युवती के साथ. दरअसल करीब 4 साल पहले जीजा घोष नाम की महिला स्पाइसजेट फ्लाइट में सफर कर रही थी.


बिजी सड़क पर विमान फंसा, लगा ट्रैफिक जाम


Jeeja-Ghosh-Spice-Jet


उन्हें गोवा में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस अटेंड करने के लिए जाना था. इस दौरान फ्लाइट के कैप्टन की नजर उन पर पड़ी. कैप्टन को देखकर उन्हें न जाने क्यों किसी खतरे का आभास हुआ. उसने जीजा से बोर्डिंग पास दिखाने के लिए कहा. जीजा इससे पहले की अपने बारे में कुछ कह पाती उन्हें फ्लाइट अटेंडेंट से कहकर फ्लाइट से उतार दिया गया. ये जानते हुए कि उन्हें इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए गोवा जाना है. इस दौरान जीजा को न सिर्फ एक जरूरी काम से हाथ धोना पड़ा बल्कि उन्हें सबके सामने अपमान भी सहना पड़ा.


प्लेन क्रैश होने पर इस टेक्नोलॉजी से बचाई जा सकेगी यात्रियों की जान


spice jetp


जीजा और उनके घरवालों ने वकील की मदद लेते हुए इस स्पाइसजेट पर केस करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. सार्वजनिक अपमान का मामला मानते हुए कोर्ट ने 4 साल बाद जीजा के हक में फैसला दिया. कोर्ट ने स्पाइसजेट फ्लाइट को 10 लाख मुआवजा जीजा को देने का आदेश दिया. जीजा की इस जीत को दिव्यांग (स्पेशली अब्लेड) समुदाय की जीत माना जा रहा है. अदालत के इस फैसले से छोटी मानसिकता रखने वाले लोगों को भी एक सबक मिलेगा…Next


Read more

इन 7 भारतीय अरबपतियों के प्राइवेट प्लेन है दुनिया भर में मशहूर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

देश की इस पहली महिला का कागज के प्लेन से लड़ाकू विमान तक का सफर

सबूत कहते हैं कि एमएच370 एलियन के कब्जे में हो सकता है, लेकिन कैसे?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh