Menu
blogid : 314 postid : 1235240

शव को 12 किलोमीटर तक उठाकर ले जाना पड़ा इस पति को, शर्मसार कर देगी वजह

‘जीते जी किसी का साथ न मिला, मरने पर उमड़ पड़ा हुजूम.’ इस छोटी-सी लाइन में जिंदगी की पूरी सच्चाई समाई है. किसी ने सही ही कहा है जिंदा रहने पर दुनिया किसी को एक रोटी के लिए भी नहीं पूछती और उसी व्यक्ति के मरने के बाद बड़े-बड़े भोज किए जाते हैं, लेकिन इस कड़वी सच्चाई से परे एक सच्ची घटना ऐसी है, जिसे सुनकर किसी का दिल भी रो पड़ेगा. ओडिशा के कालाहांडी से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर हम सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि हम किस समाज में रह रहे हैं.


odisha

दरअसल, एक व्यक्ति की पत्नी की मौत हो गई थी. उसने अपनी पत्नी का शव ले जाने के लिए अस्पताल से वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा, लेकिन पैसे न होने की वजह से अस्पताल ने उसे वाहन देने से साफ इंकार कर दिया, जिसकी वजह से कोई दूसरा विकल्प न देखते हुए उस आदमी को अपनी पत्नी का शव अपने कंधे पर उठाकर 12 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक दाना माझी बीते बुधवार को अपनी पत्नी के शव को भवानीपुरा टाउन के अस्पताल से चादर में लपेटकर 60 किलोमीटर दूर कालाहांडी के मेलघर स्थित अपने गांव के लिए निकल पड़े.



oddisha 2

शादी के बाद अपने पति के साथ मुंबई के इस घर में रह रही हैं दिव्यांका

उनके साथ उनकी बेटी भी थी. उल्लेखनीय है कि माझी की पत्नी टीबी की मरीज थी. पैसों की वजह से माझी उनका ईलाज नहीं करवा पाये. पत्नी की मौत के बाद वाहन की व्यवस्था न होने पर माझी जब अपने कंधे पर उठाकर शव ले जाने लगे, तो आसपास के युवाओं ने ये दिल दहला देने वाली घटना देखकर स्थानीय प्रशासन को खबर दी, जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन के जोर पर अस्पताल वालों ने शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की.




villagers

इस बारे में माझी का कहना था कि ‘मैंने काफी देर तक अस्पताल प्रशासन से वाहन की व्यवस्था करने को कहा लेकिन किसी ने भी मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए मुझे हार मानकर ये कदम उठाना पड़ा. दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन ने अपना बचाव करते हुए कहा एम्बुलेंस आने में थोड़ी देर हो गई थी, लेकिन माझी ने थोड़ा भी इंतजार नहीं किया. बहरहाल, इस घटना ने एक बार फिर से समाज को एक बार फिर से कठघरे में खड़ा कर दिया है…Next




Read More :

पत्नी ने पति को कहा ‘करेक्टर ढीला’, पति ने उठाया ये बड़ा कदम

पति की मौत के बाद भी बनना चाहती थी मां, मृत शरीर के साथ किया ये काम

पति नहीं प्रेमी के साथ बनी है दिल्ली के इस महिला शासक की कब्र, हैरान कर देगी इनकी लवस्टोरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to PujaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh