Menu
blogid : 314 postid : 1242686

300 करोड़ का बीमा, 68 किलो का सोना और 315 किलो की चांदी, ये है भारत का महंगा मंंडप

गणेश चतुर्थी आज से शुरू हो चुकी है. पूरे भारत में बड़ी ही धूमधाम से गणपती बप्पा को पूजा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मशहूर मुंबई में गणेश उत्सव के आयोजनकर्ताओं ने एक अलग ही रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने अपने द्वारा स्थापित किए गए गणपति का ही बीमा करवा दिया है. आइए जानते हैंं आखिर क्या है इसकी वजह.


gan



68 किलो के सोने से सजे गणपति

जीएसबी सेवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष आरजी भट्ट ने बताया कि भक्तों के लिए इस बार भगवान गणेश की मूर्ति को 68 किलो सोने और 315 किलो चांदी से सजाया गया है.


GSB Manda


300 करोड़ का बीमा

किंग सर्कल के गौड़ सारस्वत ब्राह्मण (जीएसबी) सेवा मंडल ने भक्तों की सुरक्षा और आभूषणों की सुरक्षा से लेकर प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए 300 करोड़ का बीमा कराया है. यह रकम पिछले साल से भी 2 करोड़ ज्यादा है.


ganpati idol


इसमें गणपति के सजावट में करीब 25 करोड़, चोरी को कवर करने के लिए 10 करोड़ , आग और भूकंप के लिए 40 करोड़, पब्लिक देनदारी कवर के लिए और बाकी बचे भक्तों, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर 225 करोड़ रखा गया है.


Ganesha


लाख परेशानियों के बाद भी जेल में रहकर की तैयारी और पास की आईआईटी परीक्षा


इसके अलावा मंडल ने इस साल 15 किलो चांदी अपने मंडप पर खर्च किया है.


gsb-mandal



लालबाग के राजा की 51 करोड़ का बीमा

मुंबई के सबसे मशहूर गणपित लालबाग के राजा का 51 करोड़ का बीमा हुआ है. इसके अलावा वडाला के राम मंदिर में एक अन्य गणेश सेवा मंडल ने 105 करोड़ की बीमा पॉलिसी ली है. अंधेरी के राजा के लिए 3.8 करोड़ की बीमा पॉलिसी खरीदी गई है….Next


Read More:

माझी पर इस शेख की पड़ी नजर, पैसे देने के लिए बढ़ाया हाथ

60 अरब की कमाई कर गूगल और ट्विटर को पछाड़ा इन भारतीय भाईयों ने

90 के दशक में ली गई ओबामा की इस तस्वीर पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh