Menu
blogid : 314 postid : 1266830

आशा ने लिखा “जय हिंद”, जवाब में पाकिस्तानियों की ऐसी शर्मनाक हरकत

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते वैसे तो हमेशा से जगजाहिर है लेकिन उरी हमले के बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे तनावपूर्ण माहौल में अधिकतर पाकिस्तानी कलाकार घर वापसी की राह पकड़ चुके हैं. अब देखना ये है कि पाकिस्तान अपनी इन कायराना हरकतों से कब बाज आता है. सरकार और सेना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के ट्विटर यूजर्स भी अपनी बेवजह की हताशा सोशल मीडिया पर निकालते हुए दिख रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला पेश आया मशहूर गायिका आशा भोसलें के साथ. जिन्हें ‘जय हिंद’ का ट्वीट करना भारी पड़ गया. जैसे ही आशा ने जय हिंद का ट्वीट किया. पाकिस्तान के कुछ ट्विटर यूजर्स ने आशा के लिए गालियों और भद्दे ट्वीट की झड़ी लगा दी.


tweet story


एक @ArbazAh89 ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक यूजर ने आशा के सरनेम को निशाना बनाते हुए लिखा ‘मैं आपका नाम भी घर में नहीं ले सकता क्योंकि आपका सरनेम मुझे गाली जैसा सुनाई देता है’. इसके बाद उसने बड़ी ही भद्दी गाली भी ट्वीट की.



jai hind

एक दूसरे पाकिस्तानी यूजर से @mahalishious ने आशा की गायकी का मजाक उड़ाते हुए अश्लील भाषा में लिखा ‘आप सिर्फ चिल्ला सकती हैं गाना तो दूर की बात है.’ इसके बाद तो भेड़चाल में हमेशा आगे रहे पाकिस्तान ने हद कर दी. एक के बाद एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने आशा भोसलें के खिलाफ ट्वीट्स की झड़ी लगा दी.


tweet 1


जब आशा ने भद्दे ट्वीट्स की बाढ़ देखी, तो उन्होंने संयम रखते हुए इन्हीं की भाषा में इन लोगों को जवाब दिया. आशा ने ट्वीट किया ‘मुझे नहीं पता था कि गाली देने वाले कुत्ते भी मुझे फॉलो कर रहे हैं, सबको डिलीट कर दिया. दूध का दूध पानी का पानी. मेरे दूसरे साथी कलाकार भी इन दिनों ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं.’



tweet3

आशा का जवाब सुनकर एक पाकिस्तानी यूजर बौखला गया और उसने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अगर आशा वाकई एक लीजेंड है तो वो पाकिस्तान को गाली कैसे दे सकती हैं? ये बात उन्हें शोभा नहीं देती.’



tweet 2

ट्वीटर ने पूरे किए नौ साल, जानिए नरेंद्र मोदी, अमिताभ, सलमान और प्रियंका का पहला ट्विट क्या था

इस पर आशा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया ‘मैंने कहा गाली देने वाले कुत्ते , न कि पाकिस्तान. तो पाकिस्तान को क्या परेशानी हो रही है. बदतमीज तो कहीं से और कोई भी हो सकता है.’


tweet 4


आशा के साथ हुई इस घटना से इतना तो साफ हो गया है कि पाकिस्तान सरकार से भी ज्यादा वहां के कुछ लोग बुरी तरह बौखलाए हुए लग रहे हैं. साथ ही ऐसे चंद लोगों की वजह से पाकिस्तान के शांति पसंद लोगों की छवि भी खराब हो रही है…Next


Read More :

फेसबुक पर मरे हुए लोगों के हैं करोड़ों अकाउंट, नहीं सुनी होगी आपने सोशल मीडिया की ये 10 बातें

सलमान के फैंस ने ट्विटर पर उड़ाई योगेश्वर की खिल्ली, फेसबुक पर इस पोस्ट से दिया जवाब

रजनीकांत के करोड़ों हैं फैन्स पर रजनीकांत इस राजनेता के हैं फैन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh