Menu
blogid : 314 postid : 1294641

पड़ोसी देश ने ऐसे उठाया नोटबंदी का फायदा, भारत ने सोचा तक नहीं था

प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले को कुछ लोग कालेधन की रोकथाम की दिशा में सार्थक कदम मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसे बिल्कुल अर्थहीन फैसले के तौर पर देख रहे हैं. फैसले को सही-गलत मानने वालों में एक तीसरा वर्ग भी है, जो इस फैसले को सही तो मान रहा है, लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि सरकार को पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए था. देखा जाए तो इसमें सच्चाई भी है किसी भी योजना को लागू करने से पहले तैयारी के साथ आना बहुत जरूरी है.


cash purse final

बैंक, एटीएम के सामने लंबी लाइन, कैश की कमी ये समस्याएं बड़ी इसलिए भी बन गई, क्योंकि व्यवस्था सही नहीं बन पाई. तैयारी में चूक की वजह से बड़ी से बड़ी और अच्छी योजना भी फ्लॉप हो जाती है, लेकिन कहते हैं न! कि अगर आप पूरी तैयारी के साथ मैदान में नहीं आए तो इसका फायदा कोई और उठा लेता है. कुछ ऐसा ही हुआ नोटबंदी के मामले में, जिसका फायदा उठाया है चीन ने. जी हां, चीन अपने गैजेट और टेक्नोलॉजी के लिए दुनिया भर में मशहूर है.


harsh

अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर हुई है जिसमें चीन के शॉपिंग मॉल्स में 500 और 2000 के नोटों के प्रिंट वाले वॉलेट बेचे जा रहे हैं. जरा सोचिए, देश में नोटबंदी के इस फैसले को अभी कितना वक्त बीता है, ऐसे में जहां देश में कैश की कमी साफ तौर पर झलक रही है, वहीं दूसरी तरफ चीन ने इतनी तेजी से इस मौके का फायदा उठाने के लिए मार्केट में बेचने के लिए सामान तक तैयार कर लिया है.


atm 8

ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि सरकार ने बेशक से इस फैसले को सुनाकर आम जनता को हैरान कर दिया. 8 नवम्बर की रात से पहले सिर्फ 7 लोगों के अलावा ये बात किसी को पता नहीं थी. ऐसे में जाहिर है कि चीन ने महज इतने कम समय में अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए नोट प्रिंटेड पर्स बनाकर दुनिया को न सही लेकिन भारत को जरूर चौंका दिया है…Next


Read More :

बॉलीवुड में काम करने के एक दिन के इतने पैसे कमाते हैं ये नन्हें सितारे

क्या होगा अगर ग्रीस की तरह भारत में पैसे देना बंद कर दे बैंकों के एटीएम?

पैसे निकालने का एटीएम हुआ पुराना, अब आया ‘पिज्जा एटीएम’ का जमाना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to NagendraCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh