Menu
blogid : 314 postid : 1305533

मेट्रो में सफर करने वाली लड़कियों के लिए बड़ी खबर! लिया गया ये फैसला

सावधानी ही बचाव है. अक्सर ऐसा कहा जाता है, आप किसी घटना में फंसने के बाद उससे निकले इससे कहीं बेहतर है कि आप इतनी सावधानी बरते कि आपके साथ ऐसी घटना पेश ही ना आए. जैसे बेंगलुरु में अगर प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए होते तो उन आवारा लड़कों की इतनी हिम्मत आगे नहीं बढ़ती. ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती है, जिसके बाद सियासत शुरू हो जाती है, लेकिन कम से कम इतना काम तो प्रशासन कर दी देती है कि अपनी चारों ओर किरकिरी होने के बाद कोई एक्शन ले.


metro station


कुछ ऐसा ही नया नियम देखने को मिला है डीएमआरसी में. दरअसल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने फैसला लिया है कि अपनी सुरक्षा के लिए महिलाएं अपने पास 4 इंच तक का चाकू रख सकती हैं. इसके अलावा मैट्रो में लाइटर और माचिस भी ले जा सकते हैं.


metro

माना जा रहा है इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह ये है कि बीते सालों में सीआईएसएफ के जवानों को लड़कियों के पास से चाकू जैसी धारदार चीजें बरामद हुई थी. पूछताछ में ये बात सामने आई कि लड़कियां इस तरह की चीजें अपनी सुरक्षा के लिए रखती हैं. इसके अलावा कई लड़कियों के बैग से सेल्फ डिफेंस के लिए रखे गए सामान में लाल मिर्च पाउडर भी बरामद हुई थी.


metro 1

जिसके बाद काफी चर्चा करने के बाद फैसला लिया गया कि सुरक्षा के नाम पर महिलाएं अपने पास चाकू रख सकती हैं. रखते हैं नए साल पर बेंगलुरु में हुई शर्मनाक घटना के बाद पूरे देश की पुलिस बहुत चौंकसी बरत रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कई ऐसे मामलों पर चर्चा शुरू कर दी है, जो महिला सुरक्षा की दिशा में खतरनाक साबित हो सकते हैं…Next


Read More :

देश की पहली इस सुपरफास्ट मेट्रो से 430 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 40 मिनट में

10 लाख लोग इस लड़की की बर्थडे पार्टी में आना चाहते हैं, कौन है यह लड़की?

शादी के पहले कहीं गले न लग जाए ये पांच मुसीबत, कराएं मेडिकल टेस्ट



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Pradeep TrivediCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh