Menu
blogid : 314 postid : 1306045

‘रातों को भूखे सोते हैं सैनिक, अफसर बेच खाते हैं हमारा राशन’…जवान की पीएम मोदी से अपील

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक बीएसएफ जवान अपना दर्द बयां कर रहा है. तेज बहादुर यादव नाम की प्रोफाइल से अपलोड किए गए वीडियो को अब तक करीब साढ़े छह लाख लोग देख चुके हैं, और 50 हजार से ज्‍यादा बार शेयर किया जा चुका है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वीडियो हमारे सैनिकों के दर्द को दिखाएगी की वो आखिर कैसी जिदंगी जीते हैं.



बीएसएफ बटालियन के एक सैनिक ने जारी किया वीडियो


pic20


वीडियो में दिख रहा शख्‍स खुद को तेज बहादुर यादव, बीएसएफ की 29वीं बटालियन का सदस्‍य बताता है और जम्मू-कश्‍मीर में तैनाती का दावा कर रहा है. बीएसएफ की वर्दी पहने यादव कहते हैं, ‘देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं. हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं. कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्‍हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे होते हैं. फोटो में हम आपको बहुत अच्‍छे लग रहे होंगे मगर हमारे हालात बेहद खराब हैं.’

देश के जवानों के ऐसा खाना क्यों?


pic21

यादव वीडियो में आगे कहते हैंं, ‘हम किसी सरकार के खिलाफ आरोप नहीं लगाना चाहते, क्‍योंकि सरकार हर चीज, हर सामान हमको देती है. मगर उच्‍च अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं, हमारे को कुछ नहीं मिलता. कई बार तो जवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है. मैं आपको नाश्‍ता दिखाऊंगा जिसमें सिर्फ एक पराठा और चाय मिलता है, उसके साथ अचार नहीं होता. दोपहर के खाने की दाल में सिर्फ हल्‍दी और नमक होता है, रोटियां भी दिखाऊंगा. मैं फिर कहता हूं कि भारत सरकार हमें सब मुहैया कराती है, स्‍टोर भरे पड़े हैं मगर वह सब बाजार में चला जाता है. इसकी जांच होनी चाहिए.’


पीएम से लगाई गुहार

narendra-modi

इसके साथ ही वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की गई है. यादव कहते है कि ‘मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि इसकी जांच कराएं. दोस्‍तों यह वीडियो डालने के बाद शायद मैं रहूं या न रहूं. अधिकारियों के बहुत बड़े हाथ हैं. वो मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी हो सकता है.’


वीडियो अपलोड जारी कर भेजा संदेश


BSF-Soldier-


तेज बहादुर यादव की प्रोफाइल से इस वीडियो के बाद दो और वीडियो अपलोड किए गए हैं, जो कथित तौर पर 29वीं बटालियन के मेस से संबंधित है…Next


Read More:

पड़ोसी देश ने ऐसे उठाया नोटबंदी का फायदा, भारत ने सोचा तक नहीं था

इतने लाख का सूट पहनेंगे भारतीय क्रिकटर, विदेश से बनकर आएगा सूट!

नोटबंदी को लेकर इंटरनेट पर वायरल हुआ यह वीडियो, विवादों में फंसे बीजेपी नेता



पड़ोसी देश ने ऐसे उठाया नोटबंदी का फायदा, भारत ने सोचा तक नहीं था
इतने लाख का सूट पहनेंगे भारतीय क्रिकटर, विदेश से बनकर आएगा सूट!
नोटबंदी को लेकर इंटरनेट पर वायरल हुआ यह वीडियो, विवादों में फंसे बीजेपी नेता



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Dalip MishraCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh