Menu
blogid : 314 postid : 1322787

रोज 200 रुपये कमाता है ये मोची, इनकम टैक्स विभाग ने इसके घर इसलिए मारा छापा

एक मोची जो दिन में ना जाने कितने लोगों के पैरों के जूते की धूल साफ करता है और अपनी जीवन की गाड़ी को बढ़ाने के लिए दिन-रात धूप और बारिश में बैठा रहता है. जरा सोचिए! किसी रोड़ किनारे बैठे मोची को आयकर विभाग से एक नोटिस मिल जाए तो कैसा लगेगा और वो भी इस बात पर कि उसके खाते में लाखों रुपये जमा हैं.


cover new



दरअसल गुजरात के जूनागढ़ शहर के एक मोची को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है. मोची को जब ये नोटिस मिला तो उसे कुछ देर तो समझ ही नहीं आया कि उसने किया क्या है, बाद में उसे पता चला कि उसके खाते में 10 लाख रुपये हैं जिस वजह से उसे ये नोटिस दिया गया है.


directit_tax


नोटबंदी के दौरान किसी ने इस मोची के खाते में 10 लाख रुपये जमा करवा दिए होंगे, जिस वजह से इनके खाते में इतने सारे रुपये आ गए. जबकि मोची ने कहा कि उसके पास इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और उसके खाते में ये पैसे किसके हैं और कहां से आए हैं ये भी नहीं पता है उसे.


cobbler1


मोची मकवाना ने कहा, ‘मैं हैरान और परेशान हूं. मैंने अपने जीवन में कभी इतना धन नहीं कमाया. रोजाना बमुश्किल 200 रुपये कमा पाता हूं. मैं भला कैसे इतनी बड़ी रकम जमा कर सकता हूं. इस नोटिस ने मुझे इतना डरा दिया कि मैं एक आत्महत्या करने की सोचने लगा था.’ मकवाना ने कहा ‘वो पिछले 25 सालों से ये काम कर रहा है और अगर उसके पास पैसा होता तो वो ऐसा काम क्यों करता’, उन्होंने कहा कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में एक जनधन खाता है. इस पूरे मामले की जानकारी जब वहां के बीजेपी के विधायक महेंद्र मशरू मकवाना को मिली तो उन्होंने इस मामले में मकवाना का साथ देने का वायदा किया है.


gujrat cobbler




जूनागढ़ से भाजपा के विधायक महेंद्र मशरू मकवाना ने कहा, आयकर विभाग की ओर से कुछ तकनीकी मुद्दे की वजह से नोटिस मिला हो, उन्होंने दावा किया कि मकवाना के बैंक खाते में कोई भी संदिग्ध लेन-देन का कोई साक्ष्य नहीं है और उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर वह उनके साथ आयकर विभाग के पास जाएंगे’….Next



Read More:

शराब के नशे में इस खिलाड़ी ने किया था क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का पीछा, खेली आतिशी पारी

पहली बार 75 रुपए फीस वाले एक नाई ने खरीदी 3 करोड़ की कार, अंबानी को छोड़ा पीछे

रियलिटी शो में मुस्लिम लड़की ने गाया हिंदू धार्मिक भजन,सोशल मीडिया पर इस तरह से बनाया जा रहा है निशाना

शराब के नशे में इस खिलाड़ी ने किया था क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का पीछा, खेली आतिशी पारी
पहली बार 75 रुपए फीस वाले एक नाई ने खरीदी 3 करोड़ की कार, अंबानी को छोड़ा पीछे
रियलिटी शो में मुस्लिम लड़की ने गाया हिंदू धार्मिक भजन,सोशल मीडिया पर इस तरह से बनाया जा रहा है निशाना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh