Menu
blogid : 314 postid : 1327868

‘बाहुबली’ की वजह से पकड़ा गया 50 एटीएम लूटने वाला चोर, 7 साल से था फरार

बाहुबली का जलवा देश ही नहीं विदेशों में भी सर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने अबतक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हर कोई बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास के काम का कायल हो गया है. इस फिल्म ने इतनी कमाई की है कि जितना शायद फिल्म के निर्देशक को भी उम्मीद नहीं थी. इस फिल्म को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है और फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. वैसे बाहुबली ने न केवल पर्दे पर अपना जलवा दिखाया है बल्कि असल जिंदगी में भी उनकी वजह से एक शातिर चोर पकड़ा गया है.


एक एटीएम लुटेरे को पकड़वा कर एक और धमाका कर दिया है. सात साल से ये चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर था, लेकिन ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ देखने के चक्कर में ये पुलिस के हत्थे चढ़ गया.


-baahubali



दरअसल ओडिशा पुलिस के मुताबिक एटीएम को लूटने वाला शातिर लुटेरा संभव आचार्य करीब सात साल से फरार था. वो अब तक 50 एटीएम को अपना निशाना बना चुका था. भुवनेश्वर पुलिस उपायुक्त सत्यब्रत भोई ने बताया कि 2007 में उसके खिलाफ राजधानी के ही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा राज्य के अन्य पुलिस स्टेशनों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.



पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी. सोमवार को पुलिस को खबर मिली कि संभव आचार्य सिनेमा हॉल में बैठा बाहुबली 2 फिल्म देख रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए घेरा बना लिया और कई घंटे की मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. विशेष दस्ते ने उसे सिनेमा कॉम्पलेक्स से गिरफ्तार किया…Next


Read More:

वायरल वीडियो – जब पहुंची भारतीय सेना दिल्ली एयरपोर्ट पर, बदला गया पूरा नजारा

यूपी के इस स्कूल में छात्रों को सीएम योगी जैसे बाल कटवाने का फरमान! हुआ बवाल

अगर नहीं किया ये काम तो 1 जुलाई से आपका पैन कार्ड हो जाएगा रिजेक्ट


वायरल वीडियो – जब पहुंची भारतीय सेना दिल्ली एयरपोर्ट पर, बदला गया पूरा नजारा
यूपी के इस स्कूल में छात्रों को सीएम योगी जैसे बाल कटवाने का फरमान! हुआ बवाल
अगर नहीं किया ये काम तो 1 जुलाई से आपका पैन कार्ड हो जाएगा रिजेक्ट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh