Menu
blogid : 314 postid : 1335971

भारतीय इतिहास में दो राष्ट्रपतियों की ऑफिस में हुई थी मौत, जानें भारत के राष्ट्रपति पद से जुड़ी ऐसी ही खास बातें

भारत के अगले राष्‍ट्रपति कौन होंगे। इस पर चर्चा जारी है। एनडीए सरकार ने बिहार के वर्तमान गर्वनर रामनाथ कोविंद को उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। जिस पर 22 जुलाई को मुहर लग जाएगी। तो आइए इस मौके पर जानते हैं भारत के राष्‍ट्रपति से जुड़ी 10 बातें…


president-facts-story_b_19


1. देश के पहले राष्‍ट्रपति :


president-fact-story_1_i

आजाद भारत के पहले राष्‍ट्रपति राजेंद्र प्रसाद थे। वह अकेले राष्‍ट्रपति हैं जिन्‍हें दो बार चुना गया।


2. पहले कार्यवाहक राष्‍ट्रपति :

साल 1969 में वी.वी. गिरी पहले कार्यवाहक राष्‍ट्रपति बने। तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति जाकिर हुसैन की ऑफिस में असमय मृत्‍यु होने के बाद वीवी गिरी को यह कार्य भार सौंपा गया।


3. कार्यकाल के दौरान मृत्‍यु :

भारतीय इतिहास में सिर्फ दो राष्‍ट्रपति ऐसे हैं, जिनकी मृत्‍यु ऑफिस में हुई। पहले जाकिर हुसैन और दूसरे फखरुद्दीन अली अहमद।


4. पहली महिला राष्‍ट्रपति :


president-fact-story_2_i


भारत की इकलौती महिला राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल हैं। वह भारत की 12वीं राष्‍ट्रपति थीं।


5. चीफ जस्‍टिस, जो बने कार्यवाहक राष्‍ट्रपति :

मोहम्‍मद हिदायतुल्‍लाह भारत के ऐसे राष्‍ट्रपति हैं जो पहले चीफ जस्‍टिस ऑफ इंडिया भी रह चुके हैं। हालांकि वो कार्यवाहक राष्‍ट्रपति थे।


6. पहले सीएम, जो बने राष्‍ट्रपति :

नीलम संजीवा रेड्डी भारत के इकलौते राष्‍ट्रपति हैं जो किसी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भी रहे। संजीवा रेड्डी आंध्र प्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री बने थे।


7. राष्‍ट्रपति जिन्‍हें मिला भारत रत्‍न :

अभी तक सिर्फ चार राष्‍ट्रपतियों को भारत रत्‍न मिला है। जिसमें एस. राधाकृष्‍णन, राजेंद्र प्रसाद, जाकिर हुसैन और एपीजे अब्‍दुल कलाम का नाम शामिल है।


8. लोकसभा स्‍पीकर, जो बने राष्‍ट्रपति :


president-fact-story_3_i


लोकसभा स्‍पीकर जो बाद में भारत के राष्‍ट्रपति भी रहे। वो हैं नीलम संजीवा रेड्डी।


9. 7 राष्‍ट्रपति जो पॉलिटिक्‍स से जुड़े थे :

अभी तक भारत में 13 राष्‍ट्रपति हुए जिसमें से सात पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े थे।


10. साइंटिस्‍ट जो बने राष्‍ट्रपति :


president-fact-story_4_i


भारत के एकमात्र साइंटिस्‍ट राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम थे।


11. ऐसा है राष्‍ट्रपति भवन :

राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का सरकारी निवास स्थान है। सन 1950 तक इसे वायसराय हाउस ही कहते थे। इसकी इमारते तब अस्तित्व में आई जब भारत की राजधानी को कोलकत्ता से दिल्ली में स्थानांतरित किया गया। इस महल में 340 कमरे हैं…Next




Read More:

यहां पब में नहीं पी सकते शराब और घर का बल्ब खुद लगाना अपराध, जानें ऐसे ही अजीबों-गरीब कानून

इन 5 कॉमेडियन को महंगे पड़ गए अपने जोक्स, किसी को मिला नोटिस तो किसी को जाना पड़ा जेल

5 घंटे से भी कम नींद लेते हैं पीएम मोदी और ये मशहूर सितारे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh