Menu
blogid : 314 postid : 1335995

मरती हुई बहू को ससुर ने दिया ऐसा तोहफा, जो उसके मायकेवाले भी नहीं कर पाए

हमारा समाज बहू और ससुर के रिश्‍ते को बाप-बेटी का दर्जा भले न दे। लेकिन राजस्‍थान के इस शख्‍स ने अपनी बहू की जिंदगी बचाने के लिए किडनी दानकर नजीर पेश की है।


bahu

ससुर ने दान की किडनी
समाज में बहु व ससुर के रिश्ते को अलग नजरिये से देखा जाता है। जहां ससुर का नाम आता है, वहां बहुएं लंबा घूंघट व दबकर रहती है। लेकिन एक ससुर ने अपनी पुत्रवधु को किडनी दान कर ऐसी नजीर पेश की है जो समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण बन गई है। यह मामला राजस्‍थान का है। जहां 28 साल की बेदामी को किडनी की जरूरत थी। ऐसे में जब कोई सामने नहीं आया, तब ससुर हेमदास वैष्‍णव ने अपनी एक किडनी देने का फैसला किया।


kidney-donate_b_19

बहु का फेल हुआ था गुर्दा
खबरों की मानें तो बेदामी का एक गुर्दा फेल हो गया था। और वह पिछले चार महीनों से अहमदाबाद के हॉस्‍पिटल में एडमिट थीं। डॉक्‍टरों ने बताया कि, बेदामी को बचाने के लिए किडनी ट्रांसप्‍लांट करना पड़ेगा। ऐसे में बेदामी ने अपने घरवालों से बात की। लेकिन उसकी मां, पिता, भाई-बहन सभी ने किडनी देने से मना कर दिया। आखिर में सुसर किडनी देने को राजी हो गए।



ससुर का सबसे बड़ा त्‍याग
ससुर के लिए किडनी दान करना आसान नहीं था। उन्‍हें इसके लिए एनओसी लेनी पड़ी तब जाकर Institute of Kidney Diseases and Research Hospital (IKDRC) में आगे की प्रक्रिया पूरी हुई। हेमदास कहते हैं कि,उन्‍होंने बहू की जिंदगी नहीं बल्‍िक अपने परिवार की जिंदगी बचाई। वह हमारे परिवार की मुख्‍य सदस्‍य है। ससुर के इतने बड़े त्‍याग को देखकर बेदामी नम आंखों से कहती हैं कि, उन्‍हें कभी यकीन नहीं था कि उनके मायके वाले साथ छोड़ देंगे। लेकिन वह ससुर जी के इस अहसान को कभी नहीं भूलेंगी…Next

Read more:

अक्षय का रियल लाइफ एक्शन रहा कामयाब, शहीदों की सहायता राशि पहुंची इतने करोड़
1 रुपए के वकील के सामने 5 करोड़ फीस वाले पाकिस्तानी वकील हुए फ्लॉप
सलमान को हुई थी ऐसी खतरनाक बीमारी जिसमें लोग कर लेते हैं आत्महत्या! इंटरव्यू में खोला राज

अक्षय का रियल लाइफ एक्शन रहा कामयाब, शहीदों की सहायता राशि पहुंची इतने करोड़

1 रुपए के वकील के सामने 5 करोड़ फीस वाले पाकिस्तानी वकील हुए फ्लॉप

सलमान को हुई थी ऐसी खतरनाक बीमारी जिसमें लोग कर लेते हैं आत्महत्या! इंटरव्यू में खोला राज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh