Menu
blogid : 314 postid : 1336321

पीएम मोदी की बॉयोपिक में ये अभिनेता निभाएंगे उनका किरदार, इस वजह से बने सबकी पसंद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म आने वाली हैं. जिसके लिए ऐसी खबरें थी परेश रावल या अनुपम खेर में से कोई पीएम मोदी का किरदार निभा सकता है. यहां तक कि विक्टर बनर्जी का नाम भी पीएम के रोल के लिए सामने आया था लेकिन अब इन सब अटकलों पर विराम लग गया है क्योंकि नरेंद्र मोदी के किरदार को निभाने के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल कर लिया गया है.

pm


बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं. अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. सूत्र की मानें तो अक्षय कुमार जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आने वाले हैं.


akshay-kumar-uses-pm-modi-to-promote-his-upcoming-movie-toilet-ek-prem-katha-750-1494414048-1_crop


इस मामले में बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि अक्षय इंडिया के मिस्टर क्लीन है. ऐसे में इस रोल में अक्षय ही सूट करते हैं. वहीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी का कहना है कि प्राइम मिनिस्टर का रोल अक्षय से बेहतर कोई कर ही नहीं सकता.


akshay kumar With Narendra Modi


आपको बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के बारे में बातें कि फिल्म मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. लेकिन फिल्म के संवाद लेखक सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वाहल ने बताया कि फिल्म का विषय मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही तैयार हो चुका था. यह फिल्म देश में स्वच्छता के लिए शौचालय की जरूरत पर जोर देती है और प्रेम कहानी के माध्यम से संदेश देती है….Next


Read more:

मरती हुई बहू को ससुर ने दिया ऐसा तोहफा, जो उसके मायकेवाले भी नहीं कर पाए

भारतीय इतिहास में दो राष्ट्रपतियों की ऑफिस में हुई थी मौत, जानें भारत के राष्ट्रपति पद से जुड़ी ऐसी ही खास बातें

रोजे की सहरी खाने उठे थे ये जवान, लश्कर आतंकियों के हमले को ऐसे कर दिया नाकाम

मरती हुई बहू को ससुर ने दिया ऐसा तोहफा, जो उसके मायकेवाले भी नहीं कर पा
भारतीय इतिहास में दो राष्ट्रपतियों की ऑफिस में हुई थी मौत, जानें भारत के राष्ट्रपति पद से जुड़ी ऐसी ही खास बातें
रोजे की सहरी खाने उठे थे ये जवान, लश्कर आतंकियों के हमले को ऐसे कर दिया नाकाम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh