Menu
blogid : 314 postid : 1339129

आधारकार्ड से खरीदी हुई जियो सिम ऐसे पड़ेगी भारी! 12 करोड़ यूजर पर आई मुसीबत

रिलायंस जियो जब से मार्केट में आया, उसी दिन से खबरों में छाया रहता  है, पहले तो जियो कंपनी अक्सर नए ऑफर की वजह से खबरों में रहती थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिओ ग्राहक के लिए बुरी खबर आ रही है. डाटा चोरी के एक नए मामले में रिलायंस जियो नया टारगेट बना है. इसका सीधा असर रिलायंस जियो यूजर्स को हुआ है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस मामले एक magicapk नाम की वेबसाइट को रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स के डाटा की जानकारी का एक्सेस मिल गया है और वेबसाइट ने इस जानकारी को लीक भी कर दिया है.


cover jio




इस वेबसाइट ने जियो यूज़र्स की जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर और जहां से वह कनेक्शन एक्टिवेट किया गया है उस जगह जैसी जानकारियों को लीक कर दिया है. देशभर में रिलायंस जियो के करीब 120 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. कहा जा रहा है कि यह जानकारी लीक होने पर जियो के सभी यूजर्स को असर हुआ है. यह डाटा ब्रीच का एक बेहद गंभीर मामला है और इससे उन यूजर्स पर खासा असर पड़ेगा जिनके कई सारे जियो कनेक्शन है.




jio data deak



हालांकि, अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि यह जानकारी हैकर के जरिए दी जाने वाली जानकारी सही है या नहीं. जियो के प्रवक्ता का कहना है, ‘इस वेबसाइट पर पाया जाने वाला डाटा अधिकारिक नहीं है. हमने इस बात की जानकारी कानून से जुड़ी हुई एजेंसी को दे दी है. वेबसाइट की तरफ से डाटा को लेकर किए जा रहे दावे झूठे हैं, हम इस बात की जांच कर रहे हैं.



jio0



अब तक हमारी जांच में पाया गया सभी डाटा झूठा है. हम अपने यूजर्स को यह बता देना चाहते हैं उनका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और इस केवल जरूरत पड़ने वाली जगह पर ही इस्तेमाल किया जाता है. हम इस वेबसाइट के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कड़ी कार्रवाई करने की अपील करेंगे’…Next



Read more:

जिंदगी में आखिरी बार खरीदा था लॉटरी टिकट, इस लकी नम्बर ने जीता दिए 12 करोड़

गांधी जी के इस डाक टिकट में क्या है खास? निलामी लगते ही बिका 4 करोड़ 14 लाख में

यूपी में अब टीचर नहीं हो सकेंगे फरार!, WhatsApp पर ऐसे दर्ज होगी उपस्थिति

जिंदगी में आखिरी बार खरीदा था लॉटरी टिकट, इस लकी नम्बर ने जीता दिए 12 करोड़
गांधी जी के इस डाक टिकट में क्या है खास? निलामी लगते ही बिका 4 करोड़ 14 लाख में
यूपी में अब टीचर नहीं हो सकेंगे फरार!, WhatsApp पर ऐसे दर्ज होगी उपस्थिति

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh