Menu
blogid : 314 postid : 1347543

कल 10 लाख बैंककर्मी करेंगे हड़ताल, इन बैंकों पर नहीं पड़ेगा कोई असर

22 अगस्त यानी मंगलवार को देशभर के करीब 10 लाख बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. अगर आपको कोई जरूरी काम है, तो उसे निपटा लें. ये कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले हड़ताल पर जाएंगे. सरकार की ओर से एकीकरण के कदम समेत कुछ अन्य मांगों के मसले पर UFBU ने हड़ताल करने का एलान किया है. संगठन की ओर से कहा गया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. वहीं, प्राइवेट बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा.


cover bank


बैठक में नहीं निकला कोई हल

UFBU में नौ अन्य यूनियन हैं, जिसमें आल इंडिया बैंक आॅफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्‍लाॅइज एसोसिएशन (आईबीईए) और नेशनल आॅर्गनाइजेशन आॅफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) शामिल है. AIBOC के महासचिव डीटी फ्रैंको ने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के साथ बैठक विफल रही. अब हड़ताल पर जाने के अलावा कोई और चारा नहीं है. सरकार और बैंकों के प्रबंधन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है.



1,32,000 शाखाओं में कार्यरत कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर

डीटी फ्रैंको ने बताया कि देशभर में करीब 1,32,000 शाखाओं में काम कर रहे लगभग 10 लाख बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि यूनियनों की मांगों के समाधान करने के सभी प्रयासों से कोई फर्क नहीं पड़ा, इसीलिए UFBU ने 22 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.




प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर नहीं पड़ेगा असर

प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में HDFC, AXIS, कोटक महिंद्रा, ICICI जैसे बैंकों में कामकाज सामान्य रहेगा. UFBU का दावा है कि उसके सदस्यों की संख्या 10 लाख है. बता दें कि बैंकिंग कारोबार का 75 फीसदी हिस्सा 21 सार्वजनिक बैंकों के पास है…Next


Read More:

शौच के दौरान जन्म लेते ही टॉयलेट में बह गया बच्चा, 2 घंटे बाद सीवेज टैंक से निकला जिंदा

इधर लालकिले पर पीएम दे रहे थे भाषण, उधर भारतीय सेना पर चीनी सैनिक फेंक रहे थे पत्थर!

11 लाख से ज्यादा लोगों के पैन कार्ड हुए बंद, इस तरह पता करें अपने पैन की वैलिडिटी

शौच के दौरान जन्म लेते ही टॉयलेट में बह गया बच्चा, 2 घंटे बाद सीवेज टैंक से निकला जिंदा
इधर लालकिले पर पीएम दे रहे थे भाषण, उधर भारतीय सेना पर चीनी सैनिक फेंक रहे थे पत्थर!
11 लाख से ज्यादा लोगों के पैन कार्ड हुए बंद, इस तरह पता करें अपने पैन की वैलिडिटी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh