Menu
blogid : 314 postid : 1347986

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने ‘बाहुबली’, पटना में लगे पोस्टर

बिहार में राजनीति में उठापटक खुब चल रही है, जबसे महागठबंधन की सरकार टूटी है तबसे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. तेजस्वी पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और नीतीश पर वार कर रहे हैं. आने वाली 27 अगस्त को लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में विपक्ष की रैली हो रही है, तो इस रैली से पहले ही पटना में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया जा रहा है.


cover

तेजस्वी यादव बने बाहुबली

गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली आयोजित की है. इस रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस रैली से पहले ही पटना में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया जा रहा है. साथ ही इस पोस्टर में लिखा गया है कि ‘जियो हो लालू के लाल’ तेजस्वी.



tejsvi




लालू यादव की सफल होगी रैली!

बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद जेडीयू के पूर्व प्रमुख शरद यादव ने भी बागी तेवर अपना लिए थे. शरद यादव लगातार नीतीश के खिलाफ बयान दे रहे हैं, और वह जेडीयू की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. हालांकि, ऐसी संभावना है कि शरद यादव लालू यादव की इस रैली में शामिल हो सकते हैं.



tejsavi-



बीजेपी हटाओ, देश बचाओ है रैली

उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली आयोजित की है जिसमे सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है. आरजेडी की इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि मायावती के इंकार से रैली को झटका लगा है…Next


Read More:

तीन तलाक पर ऐतिहासिक फैसला देने वाले ये हैं पांचों जज, जानें उनके बारे में

इधर लालकिले पर पीएम दे रहे थे भाषण, उधर भारतीय सेना पर चीनी सैनिक फेंक रहे थे पत्थर!

फेसबुक, इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम! सरकार और इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की रहेगी नजर

तीन तलाक पर ऐतिहासिक फैसला देने वाले ये हैं पांचों जज, जानें उनके बारे में
इधर लालकिले पर पीएम दे रहे थे भाषण, उधर भारतीय सेना पर चीनी सैनिक फेंक रहे थे पत्थर!
फेसबुक, इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम! सरकार और इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की रहेगी नजर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh