Menu
blogid : 314 postid : 1351493

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बनाए अचार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपने कैबिनेट का विस्तार किया है और इसमे सबसे हैरान करने वाला नाम निर्मला सीतारमण का जिन्हें सरकार में रक्षा मंत्री का काम दिया गया. ऐसा दूसरी बार होगा जब भारत में किसी महिला को रक्षा मंत्रालया का कार्यभार मिलेगा, इससे पहले भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रक्षा मंत्रालया संभाल चुकी हैं. ऐस मे जाहिर है कि निर्मला सीतारमण लोगों को बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं, ऐसे में सीतारमन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें निर्मला सीतारमण आम का आचार बनाती दिख रही हैं.

cover


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बनाया अचार

इस वीडियो में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण परिवार की एक बुजुर्ग महिला के साथ आचार बना रही हैं. हालांकि ये वीडियो तब का है जब बीजेपी सत्ता में भी नगी थी यानि साल 2013 का है. यह वीडियो उनके पति पराकला प्रभाकर की ओर से पोस्ट किया गया है और इस वक्त सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर काफी शेयर किया जा रहा है.


Sitharaman



2013 का है ये वायरल वीडियो

इस वीडियो के वायरल होते ही लाखों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी साकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने सीतारमण की तारीफ करते हुए उनके सादगी और काम की तारीफ की है. यू-ट्यूब पर 16 मई 2013 को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लेकर पराकला प्रभाकर की ओर से लिखा गया था कि, अक्का और निर्मला ईशावास्यम में अवाकाया बना रही हैं.


Nirmala



पहली तमिल महिला बनीं रक्षामंत्री

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला हैं जो पूर्ण रुप से रक्षा मंत्री बनी हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अतिरिक्त प्रभार के साथ इस पद को संभाल चुकी हैं. इसके साथ ही वो देश की पहली तमिल महिला हैं, जिन्होंने रक्षामंत्री की कुर्सी संभाली है…Next


यहां देखें निर्मला सीतारमण का वीडियो


Read More:

Quora पर बराक ओबामा से आगे नहीं, पीछे हैं मोदी के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

राम रहीम की सब्‍जी मंडी: भक्‍तों को बेचता था 5000 में एक पपीता और 1000 रुपये में एक मिर्च

देश के इन इलाकों में अब नहीं खा पाएंगे McDonald का बर्गर, बंद हो जाएंगे आउटलेट


Quora पर बराक ओबामा से आगे नहीं, पीछे हैं मोदी के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  “
राम रहीम की सब्‍जी मंडी: भक्‍तों को बेचता था 5000 में एक पपीता और 1000 रुपये में एक मिर्च
देश के इन इलाकों में अब नहीं खा पाएंगे McDonald का बर्गर, बंद हो जाएंगे आउटलेट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh