Menu
blogid : 314 postid : 1351775

अपनी लाल शर्ट हवा में लहराकर इस लड़के ने रोक दिया एक बड़ा रेल हादसा

रेल हादसों में इजाफा होने के बाद से सोशल मीडिया पर रेलवे और सरकार को ट्रोल किया जा रहा है. आए दिन ट्रेन पटरियों से उतर रही हैं. उत्कल एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, दुरतों एक्सप्रेस और अब राजधानी एक्सप्रेस इतने कम अंतरालों में हुए रेल हादसे दर्शाते हैं कि रेलवे अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कितनी लापरवाही दिखा रहा है.


kanpur train accident file photo

एक पूरे महकमे की लापरवाही से परे एक राहत की खबर जरूर आई है. एक व्यक्ति की सूझबूझ ने एक बड़े रेल हादसे को टाल दिया है. फर्रुखाबाद के एक व्यक्ति ने अपनी लाल शर्ट हवा में लहराकर एक बड़ा रेल हादसा टाल दिया. दरअसल, यहां ट्रेन फर्रुखाबाद में ट्रेन टूटी हुई थी. ट्रेन टूटे ट्रैक पर पहुंचने वाली थी, पवन नाम का ये शख्स टूटी हुई पटरियों को देखकर अपनी लाल रंग की शर्ट एक लकड़ी के सहारे लेकर ट्रैक पर खड़ा हो गया. सुबह करीब 8 बजे कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल जा रही थी और फर्रुखाबाद से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर श्यामनगर पर हादसा होते-होते बचा.


duranto

हादसे की जानकारी देते हुए पवन कुमार ने बताया, ‘मैं पास के मंदिर जा रहा था, तभी दो बच्चों ने मुझे टूटे ट्रैक के बारे में बताया और उस वक्त ट्रेन आ रही थी. मैं तुरंत ट्रैक की तरफ भागा और तेजी से आती ट्रेन को देखा. मैंने हाथ हिलाया लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की इसलिए मैंने अपनी शर्ट उतारी और हवा में लहराने लगा. आखिरकार ट्रेन धीमी होकर रुक गई.’


पिछले एक महीने में 4 ट्रेन पटरियों से उतर गई हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया में रेलवे की जवाबदेही को लेकर सवाल उठने लगे. रेलमंत्री सुरेश प्रभु को रेलवे मंत्री के पद से हटाकर मोदी ने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए पीयूष गोयल को रेलवे मंत्रालय सौंपा है…Next


Read More:

Quora पर बराक ओबामा से आगे नहीं, पीछे हैं मोदी के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

राम रहीम की सब्‍जी मंडी: भक्‍तों को बेचता था 5000 में एक पपीता और 1000 रुपये में एक मिर्च

देश के इन इलाकों में अब नहीं खा पाएंगे McDonald का बर्गर, बंद हो जाएंगे आउटलेट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh