Menu
blogid : 314 postid : 1353396

अब ट्रेन में M-Aadhaar होगा आईडी प्रूफ, आधार कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं

अब ट्रेन में सफर के दौरान आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं है। यात्री अब M-Aadhaar को आईडी प्रूफ (पहचान प्रमाण पत्र) के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। रेल मंत्रालय की ओर से सभी आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड के डिजिटल प्रारूप M-Aadhaar को मंजूरी दे दी गई है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, किसी भी आरक्षित श्रेणी में सफर के दौरान यात्री जब पासवर्ड डालकर M-Aadhaar दिखाएगा, तो उसे आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए।


M aadhar


M-Aadhaar

M-Aadhaar मोबाइल ऐप है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पेश किया है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे लॉन्‍च किया गया है। इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। हालांकि, इसे उसी मोबाइल नंबर के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है, जो आधार से जुड़ा हुआ है। मंत्रालय ने बयान में कहा है कि आधार कार्ड दिखाने के लिए यात्रियों को ऐप खोलना होगा और अपना पासवर्ड डालना होगा।


aadhar card


M-Aadhaar से जुड़ी 5 बड़ी बातें

1. इस एेप की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं।

M-Aadhaar ऐप का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बेहद जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो आप अपने एरिया में मौजूद आसपास आधार एनरोलमेंट सेंटर जा सकते हैं।

3. ऐप में QR कोड सुविधा और पासवर्ड प्रोटेक्टेड e-KYC डाटा जैसे कुछ एडिशनल फीचर्स भी मौजूद हैं।

4. यह ऐप पर्सनल डाटा सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग फीचर से लैस है। साथ ही इसमें ‘TOTP generation’ भी उपलब्ध है।

5. इस ऐप का बीटा वर्जन सिर्फ एंड्राॅयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


Read More:

गांधी परिवार के धुर विरोधी स्‍वामी कभी थे राजीव के बेहद करीबी, जानें प्रोफेसर से राजनेता बनने की कहानी
शिंजो आबे और उनकी पत्‍नी ने एयरपोर्ट पर ही बदल लिए थे कपड़े, आपने ध्‍यान दिया क्‍या!
DU, JNU समेत कई बड़े संस्‍थान नहीं ले सकेंगे विदेशी पैसा, सरकार ने लगाई रोक




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh