Menu
blogid : 314 postid : 1357924

जल्द आपके पास होगा 100 का नया नोट! जानें कैसा होगा लुक

पिछले साल सरकार ने नोटबंदी की थी, जिसके बाद से ही सरकार एक के बाद एक नए नोट जारी कर रही है। 500,200 और 50 रुपये के नये नोट लाने के बाद अब सरकार 100 रुपये का भी नया नोट लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल अप्रैल तक 100 रुपये का नए नोट की छपाई शुरू हो जाएगी। यह छपाई तब शुरू होगी, जब 200 के नोटों की छपाई बंद हो जाएगी।


cover RBI 100





100 रुपए के नोटों की छपाई अगले साल होगी शुरु

अगर खबरों की मानें तो सरकार इन नोटों की छपाई अगले साल मार्च तक यानी वित्त वर्ष के समाप्त होने के बाद करेगी। वहीं अभी बाजार में चल रहे 100 रुपए के नोट भी इसी तरह से चलते रहेंगे। सरकार पुराने 100 रुपए के नोटों को बंद नहीं करेगी।



100-notes





ये होगी इस नोट की खासियत

सरकार की तरफ से 100 रुपए के जो नए नोट छापे जाएंगे, उनके आकार में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए है ताकि ये नोट, एटीएम में आ जाएं और एटीएम को नए नोट के हिसाब से कैलिबरेट करने की जरूरत ना रहे। क्योंकि जब स नए नोट मार्केट में आए हैं तभी से एटीएम को उनके हिसाब से बदलना पड़ रह है।



100 note




सिर्फ 20 फीसदी हैं 100 के नोट

बाजार में 100 रुपए के नोट सिर्फ 20 फीसदी हैं। वहीं दूसरी ओर 500 रुपए के नोटों की कुल नोटों के सर्कुलेशन में 43.6 फीसदी की हिस्सेदारी है। यह आंकड़े भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट से सामने आए हैं। 100 और 500 रुपए के नोटों के बीच कोई नोट नहीं था, इसलिए सरकार ने 200 रुपए का नोट जारी कर दिया है।




100 note





200 के नोट आने में लगेंगे 6 महीने

नोटबंदी के बाद से अब तक सरकार 500, 2000, 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी कर चुकी है। 200 रुपए के नोटों को तेजी से बाजार में सर्कुलेट होने में अभी करीब 6 महीने का समय लग सकता है।






200 रुपए के कितने नोट छापे जाएंगे, इसका फैसला बैंकों की तरफ से आ रही मांग के हिसाब से किया जाएगा।…Next



Read More:

प्लेबॉय मैगजीन के मालिक हेफनर मौत के बाद छोड़ गए हैं इतनी दौलत!

राजधानी में इस दिन खुलेगा मैडम तुसाद म्यूजियम, इतने में मिलेगा टिकट

दिवाली पर मिलेगा आम आदमी को तोहफा, सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल! जानें क्यों बढ़ी हैं कीमतें


प्लेबॉय मैगजीन के मालिक हेफनर मौत के बाद छोड़ गए हैं इतनी दौलत!
राजधानी में इस दिन खुलेगा मैडम तुसाद म्यूजियम, इतने में मिलेगा टिकट
दिवाली पर मिलेगा आम आदमी को तोहफा, सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल! जानें क्यों बढ़ी हैं कीमतें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh