Menu
blogid : 314 postid : 1366183

एक मिनट में इतना कमाते हैं Amazon के मालिक, बनेंगे दुनिया के पहले खरबपति!

कहते हैं दुनिया में दो तरह के इंसान होते हैं, एक जो झटके में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं और दूसरे वो जिन्हें लाखों कमाने में पूरी जिंदगी लग जाती है. वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जिनकी एक दिन की कमाई अखबारों की सुर्खियां बनती हैं. ऐमजॉन के सीईओ जेफ ने अमीरी के मामले में एक बार फिर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है.


jeff bezos


एक मिनट में इतना कमाते हैं जेफ

जेफ एक मिनट में जितना कमाते हैं उतना एक औसत मिलेनियल सालभर में भी नहीं कमा पाता है. बेजॉस ने पिछले साल ही लगभग 1,254 अरब रुपये कमाए थे जो प्रतिदिन लगभग 338 करोड़ रुपये, प्रति घंटे 13 करोड़ रुपये से ज्यादा और प्रति मिनट 23,40,000 रुपये होता है, जो एक एवरेज मिलेनियल की एक साल की सैलरी होती है.


jeff and gates


6,045 अरब रुपए की दौलत और मशहूर कंपनी के मालिए जेफ

जेफ 6,045 अरब रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. बेजॉस के पास दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रीटेल फर्म के साथ ही अमेरिकी अखबार ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ और एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का मालिकाना हक है.


jeff


बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति

गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठनों के इंटरनैशनल नेटवर्क ऑक्सफैम के मुताबिक जेफ अगले 25 साल में दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं. सीएनबीसी के मुताबिक, ‘बेजॉस दुनिया के पहले शख्स हो सकते हैं, जिनकी नेटवर्थ लगभग 650 अरब रुपये रोजाना होगी.’

अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में जैफ अमीरी के मामले में कौन-सा नया रिकॉर्ड बनाते हैं. …Next

Read More:

एक नहीं बल्कि तीन बार बिक चुका है ताजमहल, कुतुबमीनार से भी ज्यादा है लंबाई!

सीरिया-इराक से खत्म हो रही IS की सत्ता, तो क्या अब दुनिया भर को बनाएंगे निशाना!

अक्षय ने शहीदों के परिवार को दिया खास तोहफा, साथ में भेजी दिल छू लेने वाली चिट्ठी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh